Friday, January 3, 2025

Uttar Pradesh by election: यूपी उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में तकरार, अखिलेश बदल सकते हैं अपनी रणनीति

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

शशिकला दुशाद

Uttar Pradesh by election : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh by election) के लिए कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग का पेच फसता हुआ नजर आ रहा है. सपा प्रमुख अलखिलेश यादव (Alkhilesh Yadav) ने कांग्रेस (Congress) को दो सीट ऑफर की हैं. वहीं कांग्रेस पांच सीटों की मांग कर रही थी. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि सीट बंटवारे से नाराज कांग्रेस उपचुनाव लड़ने से मना कर सकती है. और सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के समर्थन करने की घोषणा कर सकती है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 10 में से 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दिया है. और आठवीं सीट कुंदरकी पर भी 21 सितंबर को अपने उम्मीदवार का एलान कर सकती है. सपा ने कांग्रेस के लिए गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा छोड़ी है.

WhatsApp Image 2024 10 21 at 2.59.02 PM 2

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, कांग्रेस उन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. जिनमें कुछ सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी नेता अराधना मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की टीम सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ बातचीत कर रही है. लेकिन सपा कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं है.

WhatsApp Image 2024 10 18 at 12.19.50 PM 2 2

कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव ?

इस खींच तान के बीच कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर (Uttar Pradesh by election) चुनाव लड़ने के बजाए चुनाव नहीं लड़ने पर विचार कर रही है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, UP उपचुनाव में कांग्रेस 2 सीट ऑफर किए जाने से काफी नाराज है. और प्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है कि वो 2 सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और अब इस मामले में आखिरी फैसला कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. यूपी में 9 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. कांग्रेस की चुनाव ना लड़ने वाली इस रणनीति को ज्यादा सीट लेने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

WhatsApp Image 2024 10 21 at 2.58.35 PM

सपा के दबाव में कांग्रेस

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नतीजे कांग्रेस के लिए बहुत ही निराशाजनक रहे हैं. इन राज्यों में खराब प्रदर्शन के कारण कांग्रेस अपने ही सहयोगियों पार्टियों से अपनी चुनावी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए दबाव में है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने अखिलेश यादव के साथ फूलपुर सीट पर चर्चा की थी. जहां समाजवादी पार्टी ने अपने हार चुके प्रत्याशी मुस्तफा सिद्दीकी को कैंडिडेट बनाया है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh by election) की 9 सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें गाजियाबाद, करहल, मीरापुर, कटेगरी, सिसामऊ, मिर्जापुर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights