Manish Malhotra Diwali Party: देश में दिवाली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली के दिन घर में दिए और माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है. तो वहीं बॉलीवुड हर त्यौहार को मौज मस्ती के साथ एन्जॉय करती है. दिवाली आने वाली है और बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पार्टी न करें ऐसा हो सकता है क्या. बीते शाम मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने अपने घर शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया. जिसमे बॉलीवुड की मशहूर हसीनाएं नज़र आई.
मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी हो और हमारे बॉलीवुड सेलेब्स अतरंगी ड्रेस में नजर न आएं ऐसा हो सकता है. बीते शाम श्रद्धा कपूर(shraddha kapoor) से लेकर अनन्या पांडेय(Ananya Pandey) तक सुन्दर से ऑउटफिट में कहर ढाहती नजर आई. लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट जम कर ट्रोल हो रही है. जी हां मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) भी सुन्दर से ड्रेस में नजर आई. उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट लॉन्ग इयरिंग पहन सिंपल लुक में कहर ढा रही थी. अब आप सोच रहे होंगे जब आलिया इतना अच्छा दिख रही थी तो ट्रोल क्यों हो रही ?
दरअसल आलिया भट्ट ने जो आउटफिट मनीष मल्होत्रा के दिवाली पार्टी में पहना हुआ था वो लेहंगा उनकी ही मेहन्दी फंक्शन का है. जी हां आलिया भट्ट ने अपनी मेहन्दी वाला लेहंगा मनीष मल्होत्रा की पार्टी में रिपीट करके पहन लिया जिसके कारण नेटिजन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है.
आलिया भट्ट के अलावा इस पार्टी में श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडेय,तमन्ना भाटिया, तृप्ति डिमरी, नुसरत भरूचा, शरवरी वाघ, नोरा फतेही, करण जौहर, दिशा पाटनी और परम सुंदरी कृति सेनन भी पहुंची थी.