Thursday, January 2, 2025

Russia Ukraine War Update: यूक्रेन के 2 गांवों पर रूस ने किया कब्जा, जंग में आया नया मोड़, रूस में उत्तर कोरिया के 3,000 सैनिक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच हो रही जंग में रूसी सेना प्रति दिन काफी ज्यादा आक्रामक होती जा रही है. हालांकि पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियार मिल रहे हैं पर रूस इससे पूरी तरह बेखबर होकर अपने सैन्य मिशन को लगातार अंजाम दे रहा है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर हमलों की तीव्रता में काफी इजाफा कर लिया है और इसका प्रभाव यूक्रेन पूर्वी डोनेट्स्क इलाके में देखने को है. रूस ने पूर्वी डोनेट्स्क इलाके में खास बढ़त बनाते हुए यूक्रेन के 2 गांवों पर कब्जा कर लिया है.
image 122

क्या कहा रूसी रक्षा मंत्रालय ने?

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से इसे लेकर कहा गया है कि यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस की सेना ने मायकोलाइवका और सेरेब्रियांका गांवों पर कब्जा कर लिया है. इसको रूस (Russia Ukraine War Update) की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. लगातार इस इलाके में रूसी सेना आगे बढ़ती जा रही है.

Russian forces have captured the villages of Serebrianka and Mykolaivka in Ukraine’s eastern Donetsk region, Russia’s Defense Ministry said, as military blogs reported Russian advances near key frontline towns https://t.co/z1MvGs3mfL— Reuters (@Reuters) October 24, 2024

रूस-यूक्रेन की जंग में आया नया मोड़

बताया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine War Update) में एक अलग मोड़ आ चूका है. दरअसल अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lioyd Austin) ने इस बात का दावा किया है कि रूस में उत्तर कोरिया की तरफ से सैनिक भेजे जाने का उनके पास पूरा प्रमाण है.

image 121

ऑस्टिन ने यह कहा कि हमारे पास इस बात के सारे सबूत हैं कि अपने सैनिक को उत्तर कोरिया ने रूस भेजा हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि दक्षिण कोरिया के खुफिया प्रमुख का कहना है कि रूस में उत्तर कोरिया के 3,000 सैनिक हैं, जिनको ड्रोन तथा बाकि उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण यूक्रेन (Russia Ukraine War Update) के युद्धक्षेत्रों में तैनात किए जाने से पहले दिया जा रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights