न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Vidya Balan statemen: इंडियाज बेस्ट डांसर भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक है. ये शो इन दिनों अपने बेहतरीन डांसर की वजह से खूब सुर्खिया बटोर रहा है. मेकर्स ने इस डांस शो का एक धमाकेदार प्रोमो साझा किया है. जिसमें ‘भूल भुलैया 3’ की मंजुलिका और रूह बाबा कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं. ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ का ये नया वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जायेंगे. जी हां, क्योंकि इस वीडियो में विद्या बालन ने (Vidya Balan statement) कार्तिक आर्यन को लेकर एक ऐसी बात बोली है जिसे सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए.
विद्या बालन का बयान हो रहा है वायरल
शो में सुभ्रनील के साथ अकिना का शानदार डांस देखने के बाद करिश्मा कपूर और टेरेंस लुईस तारीफ करते हुए दिखाई दे रहें हैं और वहीं सभी खड़े होकर तालियां बजाते नज़र आ रहें हैं. अकिना की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद होस्ट जय भानुशाली का मजेदार अंदाज दिखने को मिलता है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट सुभ्रनील, अकिना के साथ ‘भूल भुलैया’ के गाने लंबो से पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा देते है. कंटेस्टेंट अकीना फिर एक्टर कार्तिक आर्यन से पूछती हैं ‘ क्या आप मेरे साथ डांस करना चाहेंगे?’ जिसके बाद कार्तिका (kartik-aaryan) हां कहते है।’ इसी दौरान एक्ट्रेस विद्या बालन मजाक(Vidya Balan statemen) में कार्तिक आर्यन पर उनके क्रेडिट को लेकर कमेंट करती हैं. इसके बाद शो में पूरी तरह से सन्नाटा छा जाता है.
विद्या बालन ने खोली कार्तिक की पोल
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के आने वाले नए एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा कि जय चिढ़ाते हुए कहते हैं, ‘अब पता चला जब अपने क्रेडिट कार्ड पर कोई और शॉपिंग करता है तो कैसा लगता है?’ यह सुन, विद्या बालन ने (Vidya Balan statemen) खुलासा किया, ‘मैंने ऐसा सुना था कि कार्तिक को भी दूसरे के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना अच्छा लगता है। मैं सिर्फ कह रही हूं।’ ये सुन हर कोई हैरान हो जाता है। वहीं यह सुनने के बाद कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं, ‘मैं अभी भी कैश का इस्तेमाल करता हूं।’
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
मंजुलिका और रूह बाबा का होगा धमाका
‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में एक्ट्रेस विद्या बालन और बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन खास मेहमान के तौर पर नजर आएंगे. शो के अपकमिंग प्रोमो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अकीना की धुआंधार परफॉर्मेंस ने सबको चौका दिया!’ करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस इस सीजन के जज हैं. हर वीकेंड कई डांसर स्टेज पर धमाल मचाते नजर आते हैं. इस डांस रियलिटी शो का ‘भूल भुलैया 3’ का एपिसोड शनिवार शाम 7:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.