न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Rakesh Tikait statement: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) और गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले पर नेता, राजनेता और एक्टर्स खुलकर बात कर रहे हैं. हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने (Rakesh Tikait) ने भी सलमान खान को लेकर एक बयान दिया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. टिकैत ने कहा कि सलमान खान को मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए.
दरअसल बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद सलमान खान और लॉरेन्स बिश्नोई वाला मामला और ज्यादा गरम हो गया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार लॉरेन्स बिश्नोई से जुड़े होने की खबरों के बाद एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया. घर से लेकर शूटिंग तक, सलमान खान सुरक्षाकर्मियों की कड़ी निगरानी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश टिकैत ने (Rakesh Tikait statement) सलमान खान और लॉरेन्स बिश्नोई वाले मामले पर बात करते हुए कहा,
”ये समाज से जुड़ा हुआ मामला है. सलमान खान को मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो जेल में बंद बदमाश आदमी पता नहीं कब टपकवा दे. बदमाश आदमी है वो.”
लॉरेन्स का नाम लिए बिना ही राकेश टिकैत ने उसे बदमाश आदमी कहा. अब राकेश का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राकेश से पहले नरेश टिकैत ने भी सलमान खान के लिए बयान दिया था. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा था,
”सलमान खान ने गलती की है. उसे बिश्नोई समाज से माफी मांग कर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए. पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे कि भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था. सभी मुसलमान अच्छे हैं इसमें समाज का कोई दोष नहीं है.”
अनूप जलोटा ने भी सलमान खान के इस मामले एक बयान दिया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए. जलोटा ने कहा कि, ”मेरी सलमान से छोटी सी विनती है कि वो अपनी, फैमिली और करीबी दोस्तों की भलाई के लिए मंदिर में जाकर माफी मांगे. मुझे यकीन है कि वो उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे. सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए. ये मामले को उलझाने का समय नहीं है. चाहे उन्होंने मारा हो या नहीं मगर सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए.”
आपको बता दें कि, सलमान खान का ये (Rakesh Tikait statement) काला हिरण वाला मामला 1998 का है. 26 साल ये मामला कोर्ट में चला. इस मामले पर FIR बिश्नोई समुदाय ने ही सलमान खान के खिलाफ करवाया था फिर साल 2006 में सलमान को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत एक ट्रायल कोर्ट ने दोषी बताया ठहराया था. उन्हें पांच साल की जेल भी हो गई और 25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई
फिर साल 2007 में राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान की सजा को सस्पेंड कर दिया. सलमान को बिना अनुमति के देश से बाहर न जानें का आदेश दिया. फिर साल 2013 में राजस्थान हाई कोर्ट ने सलमान को 2006 में सुनाई गई 5 साल की सज़ा पर रोक लगाई ताकि वो फिल्मों की शूटिंग के लिए वीज़ा हासिल कर सकें. फिर सुप्रीम कोर्ट, राजस्थान कोर्ट, जोधपुर कोर्ट और ट्रायल कोर्ट से होते हुए 2018 में सलमान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सज़ा सुनाई गई. 10 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया.