न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Sita Soren statement: JMM छोड़ भाजपा में आई सीता सोरेन (Sita Soren) ने 28 अक्तूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन किया है. इस दौरान उन्होंने अपने जीत का भी दावा किया. और झारखंड में हो रहे कथित तौर पर जनसांख्यिकी बदलावों को लेकर गहरी चिंता जाहिर की. सीता सोरेन हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निष्क्रियता ने लैंड जिहाद और लव जिहाद को राज्य में और ज्यादा बढ़ावा दिया है.
मीडिया से बातचीत में सीता सोरेन ने कहा,
”जब बात लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की हो तो सरकार की निष्क्रियता ने उन लोगों को बढ़ावा दिया है जो हमारे लोगों का शोषण करना चाहते हैं. अगर हम आदिवासियों के अधिकार और सम्मान की रक्षा करना चाहते हैं, तो हमें अपने नेताओं से कार्रवाई की मांग करनी होगी.”
उन्होंने बयान में आगे कहा कि (Sita Soren statement) सरकार के लिए इन मुद्दों को सुलझाने और आदिवासी समुदाय के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. अगर राज्य सरकार ने इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा फैसला नहीं लिया तो आदिवासियों का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. अगर आदिवासियों को बचाना है तो भाजपा को लाना जरूरी है.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
सीता सोरेन ने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी से लोग वाकिफ़ हैं और उन्हें बदलाव की जरूरत है. खासकर आदिवासी समुदाय के लोग उनके साथ मजबूती से खड़े रहते हैं और यहां कोई मुकाबला नहीं है. साथ ही सीता सोरेन (Sita Soren statement) ने इरफान अंसारी पर आदिवासी महिलाओं को अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की.
सीता सोरेन ने कहा जिस तरह से कांग्रेस नेता इरफान अंसारी सभी आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार करते हैं. और आए दिन आदिवासियों का अपमान करते रहते हैं. वो अब उनकी आदत बन चुकी है. उनके आवास के बाहर उनके खिलाफ कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए गए. ऐसे विधायक को उनकी पार्टी से तुरंत निष्कासित कर दिया जाना चाहिए. मैं ये बात समझ नहीं पा रही हूं कि उन्हें टिकट कैसे दिया गया.
झारखंड में 81 सीटों पर होने वाले हैं चुनाव
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड में कुल 2 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 31 लाख पुरुष और 1 करोड़ 29 लाख महिला वोटर्स हैं. राज्य में 11 लाख 84 हजार वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे. और इनमे 66 लाख 84 हजार युवा वोटर्स हैं.