न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने आम नागरिकों को चक्षु दे दिया है। यूजर्स दूरसंचार विभाग के इस डिजिटल इंटेलिजेंस पोर्टल में फ्रॉड मेसेजेस, कॉल्स और अन्य चीज़ो की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। बतादें की इस पोर्टल में दर्ज हुई शिकायतों पर सरकार तुरंत एक्शन लेगी।
कई तरह के ऑनलाइन से जुड़े फ्रॉड के मामले इन दिनों ज़्यादा देखने को मिल रहे हैं। और इन्ही फ्रॉड को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने Chakshu Portal को लॉन्च करा है। कहा जा रहा है की ये केंद्र सरकार के संचार साथी इनिशिएटिव का एक हिस्सा है, जिसको दूरसंचार विभाग ने तैयार किया है। और यूजर्स इसी पोर्टल के जरिये फ्रॉड मेसेजेस और कॉल्स की शिकायत को दर्ज करवा सकते हैं।
चक्षु पोर्टल संचार साथी इनिशिएटिव के तहत तैयार किये जाने वाला एक डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है, और स्टेकहोल्डर्स इस पोर्टल पे रिपोर्ट दर्ज हुए मेसेज, नंबर इतियादी पर जल्द से जल्द एक्शन ले सकेंगे। पियूष गोयल जो केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री है, उन्होंने कहा है की ऑनलाइन फ्रॉड से लड़ने के लिए चक्षु पोर्टल सरकार की मदद करेगा।
चलिए जानते है चक्षु पोर्टल का कैसे करें इस्तेमाल :
1. सबसे पहले आप sancharsaathi.gov.in पर जाएं
2. उसके बाद सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज के अंदर दिए हुए चक्षु ऑप्शन पे क्लिक करें
3. वहां मौजूद डिस्क्लेमर को अच्छे से पढ़ें और रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आगे बढ़ें
4. फिर इसके अगले पेज में आपको फॉर्म भरना होगा जिसमें आप अपनी निजी जानकारी और इतियादी चीज़े भरेंगे
5. उसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा
6. आखिर में आप अपनी फर्जी कम्युनिकेशन की शिकायत दर्ज कर पाएंगे
ऐसी चीज़ो की शिकायत दर्ज कर सकते हैं :
1. चोरी या गुम हुए मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक करने या ढूंढने के लिए भी आप रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं
2. अनजान नंबर से यदि कोई कॉल आया है और उसकी रिपोर्ट आप यहाँ दर्ज कर सकते हैं
3. फ्रॉड कॉल्स जो इंटरनेशनल नंबर से आयी हो उसकी रिपोर्ट भी आप दर्ज कर सकते हैं
4. फ्रॉड मेसेजेस की भी शिकायत आप यहाँ दर्ज कर सकते हैं
5. लाइसेंस वायरलाइन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जाँच करने के लिए भी इसका प्रयोग कर सकते हैं