न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
‘डॉली चायवाला’ का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। नागपुर में एक छोटी सी चाय की दूकान लगाने वाला ये व्यक्ति आज सोशल मीडिया का स्टार बन चूका है। दरअसल नागपुर की इस छोटे से चाय वाले के दुकान पे बिल गेट्स ने चाय पिया था जिसके कारण ‘डॉली चायवाला’ आज सोशल मीडिया पर स्टार बन चूका है।
‘डॉली चायवाले’ की कहानी…
‘डॉली चायवाले का असली नाम सुनील पटेल है। ये नागपुर में छोटी सी दुकान में चाय बनाते है। बताया जाता है कि इनके हाथ की चाय बहुत ही स्वादिष्ट होती है और सबसे बड़ी बात इनके चाय बनाने का तरीका सबसे अलग और अनोखा है। वे चाय बनाते समय जोश और उत्साह से काम करते हैं।
इनकी कहानी लोगो के लिए एक प्रेणना है। कोई साधारण नहीं होता सब अपने आप में काबिल है सिर्फ समय की बात है। समय कब और किसका साथ देगा इस बात का पता समय आने पर ही मिलता है। आज ये एक साधारण चायवाला इक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक BILL GATES को अपने हाथ की चाय पीला कर सोशल मीडिया का स्टार बन चूका है। आज सिर्फ नागपुर या पुरे भारत में ही नहीं,सुनील पटेल पूरी दुनिया का हीरो बन चूका है।
सुनील पटेल की दुकान ‘डॉली की चाय’ नागपुर में काफी लोकप्रिय है लेकिन सुनील को कभी भी नहीं लगा होगा कि वो रातो रात दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाएंगे। आज सुनील के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स है। यह और इनकी दुकान इतने ज्यादा फेमस हो गयी है कि सुनील पटेल को अपने दुकान पर बाउंसर्स रखने पड़े। सोशल मीडिया पर अब सुनील पटेल कि बाउंसर्स के साथ वाली फोटो जमकर वायरल हो रही है