Thursday, January 23, 2025

ऑनलाइन सर्च से मिलने वाले रिजल्ट हो सकते है आपके लिए हानिकारक! जानिए कैसे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

लोग अक्सर ऑनलाइन रिजल्ट पर ज्यादा भरोसा करते हैं, अगर उन्हें किसी भी चीज़ के बारे में जानना होता है तो वो सीधा ऑनलाइन सर्च करने लगते हैं, और उन्हें अपने लिए जो सही लगता है वो चुनते है. लेकिन पिछले कुछ सालों से ऐसा देखने में आया है की ऑनलाइन सर्च करने से बहुत सी ऐसी चीज़े है जिनके बारे में गलत जानकारी देखने को मिल रही है, अगर बात करें कोरोना की तो कोरोना के समय में हमे काफी गलत-गलत अफवाह देखने और सुनने को मिली, जिसमें शामिल था कोरोना होने की वजह, उसका इलाज इतियादी, और उस दौरान उन्हें काफी मुश्किलें भी आयी थी और यहां तक की ये गलत जानकारी हानिकारक भी साबित हुई थी.

दरअसल लोग अपने मन मुताबिक कुछ ऐसी चीज़े लोगों के साथ ऑनलाइन के माधियम से शेयर कर देते हैं जिनके बारे में उन्हें खुद अच्छे से जानकारी नहीं होती है और न ही उसमे कोई तथ्य होता है. लेकिन उन लोगों की राय जानकर बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो उनकी बात मान लेते हैं और फिर वो नुस्खा उनके लिए नुक्सानदायक साबित होता है.

हाल ही में की गयी एक स्टडी से ये पता चला है की सर्च इंजिन के द्वारा मिली गयी खराब क्वालिटी के रिजल्टस की वजह से लोग बहुत बार ऑनलाइन सर्च करने से मिली गयी जानकारी को सच मान लेते हैं. जिसकी वजह से अब ऐसा होता है की उप्पर आयी हुई जो सर्च की गलत जानकारी है उसको दिखाने से रोकने की जो चुनौती है वो ऑनलाइन सर्च इंजनों के लिए बढ़ चुकी है. किसी भी न्यूज की जो सच्चाई है उसका सर्च इंजनों के इस्तेमाल से जो रिजल्ट सामने आता है उसका लोगों पर कितना और क्या असर होता है इसका पता लगाना इस स्टडी का लक्ष्य है.

कैसे रहें सावधान :

आज के दौर में जिस हिसाब से ये ऑनलाइन गलत जानकारी का चलन चल रहा है उस हिसाब से आपको थोड़ा सतर्क और सावधान रहना होगा, ऐसे में ये जरुरी है की कुछ भी सर्च करने से जो भी जानकारी सामने आती है, उसे तुरंत सच न माने, पहले अच्छे से उसकी जांच-परताल करें उसके बाद ही उस चीज़ को अपने उप्पर आजमाएं वरना ये आपके लिए घातक और हानिकारक भी साबित हो सकता है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights