Monday, December 23, 2024

मोदी के दस साल जनता को लगा है बेमिसाल या फिर जनता इस बार किसी और को देगी मौका कोई और संभालेगा देश की कमान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व 19 अप्रैल से शुरू होने वाला है और पुरे देश वासियो को इसका बेसब्री से इंतज़ार है और सभी नेता अपने अपने दाव भी खेलना भी शुरू कर दिए है क्या इस बार भी मोदी अपनी लहर दिखा पायगे क्योंकी बीजेपी के चुनावी नारों की बात करें तो 2014 में अच्छे दिन आने वाले है दूसरा 2019 मोदी है तो मुमकिन है और 2024 में एक बार फिर से मोदी की गारंटी मतलब एक बात तो साफ है की 2014 से 2024 तक हर एक चीज में मोदी की जिक्र यह बताता है की 2024 में मोदी की लहर फिर देखने को मिलेगी बही विपक्ष भी कहा पीछे हटने वाला है कभी कभी धर्म के नाम पे तो कभी बेरोजगारी के नाम पे मोदी पे तंज कसने से कहाँ बज आते है ?

देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे. कुमार ने कहा कि ‘हम ऐसे चुनाव कराना चाहते हैं जिससे दुनिया में हमारे लोकतंत्र की साख और मजबूत हो.’ आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई.

Election Commission के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में registered voters की संख्या 96.86 करोड़ है. चुनाव के लिए पूरे देश में 10.5 लाख से ज्‍यादा polling booth बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का दावा कर रहा है. वहीं, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल INDIA के बैनर तले जुटे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करनी शुरू कर दी है. तारीखों की घोषणा के बाद इसमें और तेजी आएगी.

लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य की कितनी सीटों पर कब-कब वोटिंग होगी, पूरा शेड्यूल देखिए. पहला चरण 19 अप्रैल ,दूसरा चरण 26 अप्रैल , तीसरा चरण 07 मई , चौथा चरण 13 मई , पांचवा चरण 20 मई , छठा चरण 25 मई , सातवां चरण 1 जून और फिर 4 जून को रिजल्ट घोषित किए जिएगा अब यह तो रहा कब कब चुनाव होना है चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया.

बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा समेत विभिन्‍न राज्‍यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हुई. CEC ने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर (केंद्र शासित प्रदेश) में भी चुनाव due हैं. हालांकि, आयोग ने J&K में चुनाव की घोषणा नहीं की है. चुनाव आयोग की क्‍या है तैयारी मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. 18 वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव होने वाले हैं.

अगले दो महीने तक पूरा देश राजनीति का अखाड़ा बना रहेगा. वहीं evm को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है Election से पहले या फिर इलेक्शन के बाद विपक्ष evm का रोना जरूर रोता है अब इसको लेकर Election Commission राजीव कुमार ने अपने शायराना अंदाज में evm विरोधियों पर तंज कसा है सुनिए उन्होंने क्या कहा है Election Commission चुनाव के लिए कुछ guidelines भी जारी किए है वहीं, चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव में Criminal Background के उम्मीदवारों उतारने की पीछे की वजह के बारे में भी स्पष्ट जानकारी देने का निर्देश दिया है.

साथ ही Criminal Background के प्रत्याशी को तीन बार समाचार पत्र में सूचना देकर अपने ऊपर लगागे आरोप के बारे में जानकारी देनी होगी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस समय देश में 97 करोड़ registered voters हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 49.72 करोड़ है और महिला voters 47.15 करोड़ हैं. third gender के कुल 48,044 मतदाता हैं. 1.82 करोड़ voters लोग पहली बार वोट करेंगे. 100 साल से ज्‍यादा उम्र वाले voters की संख्या भी 2 लाख से ज्‍यादा है. देशभर में 10.5 लाख से ज्‍यादा polling booth हैं. इनपर 55 लाख से ज्‍यादा EVM की मदद से चुनाव कराए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार पूरे देश के बुजुर्ग/दिव्‍यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी. 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले आम चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी और कांग्रेस को 52 सीटे मिली थीं. तो देखतें है क्या मोदी के दस साल जनता को लगा है बेमिसाल या फिर जनता इस बार किसी और को देगी मौका कोई और संभालेगा देश की कमान

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights