Monday, December 23, 2024

बिहार में 7 चरणों में होगा चुनाव, किस सीट पर कब होगा मतदान?

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया। इसके साथ ही बिहार में भी चुनावी रणभेरी बज गए। आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बिहार में अलग अलग चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव भी 7 चरणों में करवाए जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले फेज में वोटिंग होगी और अंतिम चरण का मतदान 1 मई को होगा। चार जून को पूरे देश के नतीजे घोषित होंगे। आइये जानते हैं विस्तार से कि बिहार में किस सीट पर किस तारीख को मतदान होगा…..

पहला चरण : बिहार में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होंगे। इन चार संसदीय क्षेत्र में 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा।

दूसरे चरण : दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच संसदीय क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे. इसके लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगी और चार अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे।

तीसरे चरण : तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में वोटिंग होगी. इसके लिए अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और 19 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।

चौथे चरण : चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी. इन पांच संसदीय क्षेत्र के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

पांचवे चरण : पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होगा. इन पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा. 3 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे

छठे चरण : छठे चरण के लिए 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी। आठ संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. 6 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

सातवें चरण : सातवें चरण में 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी. अंतिम चरण में इन आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी.

आपको बता दे की इन सभी चुनाव के नतीजे 4 june को होंगे और उसी तारीख को तय होगा की अबकी बार किसकी सरकार होगी।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights