न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
होली जो की लगभग हर किसी का पसंदीदा त्यौहार होता है, हर किसी को साल शुरू होते ही होली का इंतज़ार रहता है. और बात करें पिचकारी की तो होली में पिचकारी किसे पसंद नहीं होती, बच्चे तो बच्चे बड़े भी पिचकारी के शौकीन होते हैं. ऐसे में इस होली Xiaomi लाया है एक नई वाटर गन.
चलिए जानते हैं आखिर इस वाटर गन (Xiaomi Water Gun) में ऐसा क्या है खास :
1. एलईडी डिस्प्ले: बतादें की इस पिचकारी में एक एलईडी डिस्प्ले लगा हुआ है, जिसकी वजह से आपको ये पता चलेगा की आपकी पिचकारी में कितना पानी है, साथ ही आपको ये भी पता चलेगा की आपके पिचकारी की बैटरी लाइफ कितनी है.
2. रैपिड फायर : रैपिड फायर करने के लिए वाटर गन काफी ज्यादा अच्छी है, इस वाटर गन से आप एक ही बारी में बहुत लोगों को रंगों के पानी से भीगा सकते हैं.
3. एलईडी लाइट: कुछ लोग रात तक होली खेलते हैं ऐसे में अँधेरे में होली खेलने पर बहुत बार ऐसा होता है की हमें लाइट की जरूरत पड़ती है. इसलिए इस वाटर गन में आपको एलईडी लाइट मिलेगी जिससे आपको कोई दिक्क्त नहीं होगी और आप सही जगह निशाना लगा पाओगे।
4. ट्रिगर सिस्टम: इस वाटर गन को आप पानी में डुबोये बिना इसमें बने ट्रिगर सिस्टम की मदद से पानी भर सकते हैं.
5. यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग: इस वाटर गन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया हुआ है, जिससे आप इस पिचकारी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
6. आकर्षक डिजाइन: आपको बतादें की इस पिचकारी का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक है, और इसे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस्तेमाल कर सकते है.
7. कम वजन : ये पिचकारी काफी ज्यादा हल्की है इसे आप आसानी से पकड़ सकते हैं.
8. किफायती दाम: आप सोच रहे होंगे की इस पिचकारी में इतनी सुविधाएँ दी गयी है तो काफी ज्यादा मेहेंगी होगी, लेकिन बतादें ऐसा बिलकुल भी नहीं है, इस पिचकारी की कीमत काफी ज्यादा कम है, और बहुत ज्यादा किफायती भी है. आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.