Wednesday, January 22, 2025

दिल्ली में आयोजित Startup Mahakumbh के दौरान, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

भारत मंडपम में आयाेजित पहला Startup Mahakumbh को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है दरअसल दिल्ली के प्रगति मैदान में 18 मार्च से चल रहा है Startup Mahakumbh का आज यानि 20 मार्च को आखिरी दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महाकुंभ में शामिल हुए है और जनता को सम्बोधित कर रहे है। पीएम मोदी की सम्बोधन में शामिल होने एक हजार से अधिक निवेशक तथा 20 से अधिक देशों के दर्शक पहुंचे हुए हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी….

भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, भैरों मार्ग और सुब्मण्यम भारती मार्ग पर किसी भी गाड़ी को कहीं भी रुकने या पार्क करने पर रोक लगाई है।

डायवर्जन प्वाइंट

-तिलक मार्ग-भगवान दास रोड क्रॉसिंग
-पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
-शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग
-डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
-पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग
-क्यू-प्वाइंट
-गोलचक्कर मान सिंह रोड
-गोलचक्कर जसवन्त सिंह रोड
-केजी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग
-गोल चक्कर मंडी हाउस

आज इन स्थानों पर जाने से करें परहेज…

1. भैरों मार्ग
2. पुराना किला रोड
3. शेरशाह रोड
4. मथुरा रोड डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड तक
5. सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक खास सुचना भी साझा की है जिसमे उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान की सुरंग रात के वक्त बंद रहेगी। दरअसल यह शटडाउन ITPO Project Division, PWD द्वारा किए गए मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते किया गया है। बता दें 18 अप्रैल 2024 तक हर रोज आधी रात से सुबह 6:00 बजे तक ये बंद रहेगा। इसके अलावा टनल 24 मार्च, 31 मार्च और 7 अप्रैल, 2024 को पूरे दिन बंद रहेंगी।

Startup Mahakumbh का उद्देश्य…

दरदसल Startup Mahakumbh का आयोजन युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने और नए विचारों को साझा करने के उद्देश्य से किया गया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे स्टार्टअप्स के उद्यमियों और निवेशकों को एक साथ आने का मौका मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम आज सुबह 07 बजे शुरू हुआ है और ये ख़त्म रात 09 बजे तक होगा।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights