कुसुम ठाकुर
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. ED की टीम गुरुवार शाम 10वें समन के साथ केजरीवाल के घर पहुंची और कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दो घंटे तक पूछताछ की और गिरफ्तार कर ले गई.
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी पर अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन, ईडी की टीम पहले ही एक्शन मोड में आ गई. फिलहाल, केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार होने वाले देश के पहले नेता बन गए हैं.
ED ने शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और केजरीवाल पर एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्शन लिया गया है. ईडी ने इस मामले में अब तक कुल छह आरोप पत्र दायर किए हैं और 128 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. AAP का कहना है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वो जेल से सरकार चलाएंगे.
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज यानी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. केजरीवाल को दोपहर करीब 2:30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि ईडी की टीम उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए लेकर जाएगी. सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.
आम आदमी पार्टी (AAP) मामले में तत्काल सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मैटर को मेंशन करेगी. होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है. शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा. अरविंद केजरीवाल की अर्जी में ईडी की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है.
ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है. ईडी दरअसल शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी. इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में केजरीवाल की भूमिका थी. ईडी का कहना है कि केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच की फोन बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है. आप उस पर भरोसा कर सकते हैं.
लोक सभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं, और राजनीती के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की किसी राष्ट्र पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार किया गया हैं, सवाल यह उठता हैं की अब दिल्ली की कमान किसके हाथो में जाएगी, आम चुनाव का बिगुल बज गया है. देश की 23 लोकसभा सीटों पर AAP भी चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पार्टी के सामने बड़ा राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया. AAP दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और असम में अपने उम्मीदवार उतार रही है. बहरहाल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार मिशन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं