न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
टीवी का पॉपुलर शो ‘The Kapil Sharma Show‘ हर किसी ने जरूर देखा होगा। और इस शो को होस्ट करने वाले लाफ्टर किंग कपिल शर्मा(Kapil Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे है। आपको बता दें कपिल शर्मा एक ऐसे एक्टर है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 500 रूपये में की थी। और आज करोड़ो के मालिक है। आइये जानते है कपिल शर्मा की स्ट्रगल भरी जिंदगी के बारे में…..
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके परिवार में माँ , एक बड़ा भाई और बहन भी है। बताया जाता है कि कपिल शर्मा के पिता जितेंद्र कुमार एक हेड कांस्टेबल थे और उनकी मृत्यु कैंसर के वजह से हुई थी। पिता के निधन के बाद कपिल शर्मा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पिता की मौत के बाद कपिल शर्मा को पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी का ऑफर मिला था। लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को मना कर दिया था। इसका कारण ये है कि वो बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे।
आपको बता दें कपिल शर्मा ने बेहद कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले एक PCO बूथ में काम किया जहाँ उन्हें 500 रुपये सैलरी मिला करती थी। उसके बाद उन्होंने दसवीं पास की और एक कपड़ा मिल में काम करने लगे, जहां उनको 900 रुपये महीना मिला करते थे। तो वहीं ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान छुट्टियों में वो मुंबई काम की तलाश में पहुंच गए, लेकिन दुःख की बात ये रही की उनको अमृतसर वापस लौटना पड़ा।
कपिल शर्मा ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत एक छोटे से लाफ्टर शो से की थी। लेकिन आज वो खुद का एक बड़ा शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ चला रहे हैं, जो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। इसके पहले भी वो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कई सीजन ला चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें, शो के अलावा कपिल शर्मा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फ़िलहाल एक्टर सिनेमा हॉल में चल रही फिल्म ‘क्रू’ में नज़र आ रहे है और इस फिल्म को दर्शको का बेहद प्यार और सपोर्ट मिल रहा है।