Friday, December 27, 2024

PC यूजर्स के लिए YouTube Music ने किया ऑफलाइन गाने Download करने का फीचर रोल आउट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

ऑफलाइन गाने Download करने का फीचर PC यूजर्स के लिए YouTube Music ने फीचर रोल आउट कर दिया है. अपने पसंदीदा गाने यूजर्स इस फीचर की मदद से इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी सुन पाएंगे। जल्द ही यूजर्स को यह सुविधा मिलने वाली है।

चलिए जानते हैं क्या है ऑफलाइन गाने YouTube में Download करने का तरीका:

सबसे पहले (https://music.youtube.com/) जो YouTube Music की वेबसाइट है वहां पर जाएँ, उसके बाद आपको “New! Download music to listen offline” वाला msg दिखेगा उसपर आप क्लिक करें, लेकिन अगर आपको ये msg नजर न आये तो आप साइडबार में मौजूद लाइब्रेरी टैब पर क्लिक करें, उसके बाद “Downloads” टैब पर क्लिक करें, फिर अपने पसंदीदा गाने, पॉडकास्ट, एलबम या फिर प्लेलिस्ट को आप उनके बगल में दिए गए “Download” बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।

क्यों है यह फीचर इतना उपयोगी?

जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या अधिक है, उन जगहों पर यह फीचर उपयोगी होने वाला है. साथ ही ये डेटा बचाने के लिए भी मददगार साबित होने वाला है. और बिना विज्ञापन के जो लोग गाने सुनना चाहते हैं उनके लिए भी यह फीचर उपयोगी होने वाला है।

अन्य जानकारी:

ऑफलाइन गाने अब आप YouTube ऐप में भी Download कर सकते हैं। लेकिन किसी अन्य डिवाइस में आप YouTube Music से Download किए गए गानों को ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। और अबसे महत्वपूर्ण बात ये है की आप YouTube Music ऐप में ही Music से Download किए गए गानों को सुन सकते हैं।

यह फीचर फिलहाल फेजवाइज रोल आउट किया जा रहा है, सभी यूजर्स को जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी।
यदि आपको यह फीचर अभी नहीं दिख रहा है, तो कुछ दिनों का इंतजार करें।
YouTube Music का यह फीचर केवल YouTube Music प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

इस फीचर को फिलहाल फेजवाइज रोल आउट किया जा रहा है, और जल्द ही सभी यूजर्स को यह सुविधा मिलने वाली है। लेकन अगर यह फीचर यदि आपको अभी नहीं दिख रहा है, तो आपको कुछ दिनों का और इंतजार करें। आपको बतादें की सिर्फ YouTube Music प्रीमियम यूजर्स के लिए ही YouTube Music का यह फीचर उपलब्ध है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights