Friday, January 3, 2025

Solar Eclipse 2024 का असर आपके Pets में भी देखने को मिल सकता है! ऐसे रखें ध्यान का असर आपके Pets में भी देखने को मिल सकता है! ऐसे रखें ध्यान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Solar Eclipse 2024: एक दुर्लभ घटना होती है पूर्ण सूर्य ग्रहण यानि Solar Eclipse, जो की 08 अप्रैल को इस वर्ष हो रही है। पर भारत में यह नहीं देखने को मिलेगा। इंसानों को जिस प्रकार Solar Eclipse के दौरान सावधानी बरतनी होती है, थी उसी प्रकार आपके आपके Pets के लिए सावधानी बरतनी पड़ती है, क्यूंकि वो भी इससे प्रभावित हो सकते हैं. तो चलिए अब जानते हैं की Solar Eclipse के दौरान आप अपने Pets का ख्याल कैसे रख सकते हैं.

जैसा की सब जानते हैं कि 8 अप्रैल को इस साल का पहला Solar Eclipse यानि पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. दरअसल, भारत में ये ग्रहण नहीं देखने को मिलने वाला है। क्यूंकि ये ग्रहण पेनिसेल्वेनिया, न्यू यॉर्क, इंडियाना, ओहाइयो, वरमॉन्ट और न्यू हैम्फसाइयर जैसी जगहों पर यह देखने को मिलेगा। और इस ग्रहण की खास बात ये है की ये पूर्ण Solar Eclipse है, जिसमे होता ये है कि पूरी तरह से सूरज को चंद्रमा ढक लेता है, जिसके बाद बस एक एक चमकता हुआ रिंग ही देखने को मिलता है। चलिए अब जानते है की जानवरों पर Solar Eclipse से क्या प्रभाव पड़ता है-

दिख सकते हैं एंग्जायटी के लक्षण:

Solar Eclipse के समय काफी ज्यादा जानवरों के लिए इसे समझना कठिन हो सकता है। क्यूंकि उन्हें समझ नहीं आता की इतनी जल्दी अँधेरा कैसे हो गया, तो वे बेचैन होना शुरू हो जाते हैं. और इस बेचैनी के कारण उनमे एंग्जायटी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.

जा सकते हैं ईवनिंग मोड में:

दो तरीकों से Solar Eclipse के समय आपके Pets रिएक्ट कर सकते हैं. क्यूंकि जैसा की हमने आपको बताया की Solar Eclipse के समय अँधेरा हो जाता है जिस वजह से उन्हें ये लगता है की रत हो गयी है, तो वे बेचैन होने लगते हैं, वहीं दूसरी तरफ वो सोने की तैयारी में लग जाते हैं.

कैसे रखें उनका ख्याल?

Solar Eclipse के दौरान जब आपके Pets बेचैन और परेशान हो जाएँ तो इनका ध्यान रखना काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है. तो ऐसे में जरुरी है की आप उनका ध्यान रखें, उनके साथ खेलें, उन्हें शांत कराएं, उनके साथ बैठकर उन्हें कम्फर्ट दें. ताकि उन्हें अच्छा महसूस हो सके.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights