न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
lok sabha election 2024: लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। अब राजनीति दल प्रचार प्रसार के लिए निकल चुके है। जहाँ आज जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश में जनसभा कर रहे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज वो सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। लेकिन राहुल गांधी के सम्बोधन करने से पहले ही उनकी पार्टी का वहां मजाक बन चूका है।
दरअसल राहुल गांधी के आने से पहले ही वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है वहां की तैयारी जोरो शोरो से चल रही थी। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी एक बहुत बड़ी चूक हो गयी है। जी हाँ राहुल गांधी की रैली से एक दिन पहले मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया जहाँ राहुल गांधी जनता को सम्बोधित करने वाले थे। इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी। लेकिन इस बैनर से आज कांग्रेस का मजाक बन चूका है।
दरअसल जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो गलती से लगा दी गई।
जब इस पोस्टर पर ध्यान मीडिया का गया तब जाकर आनन-फानन में उस मुख्य बैनर की फोटो पर दूसरा पोस्टर चिपका दिया गया। अब सवाल यहां ये उठता है की ये कोई गलती थी या फिर किसी का षड्यंत्र। क्योंकि कहा जाता है कि कांग्रेस पार्टी में दल बदलू और विश्वासघाती भस्मासुर भरे हुए हैं।