न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
IPL 2024: आज कल गेम में पैसे लगाना यानि सट्टा लगाना आम बात हो गयी है। लेकिन ये करना सही नहीं होता है। हर साल जब IPL की शुरुआत होती है तब सट्टेबाजों का सट्टा लगाना शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला हैदराबाद से सामने आ रहा है।
दरअसल IPL 2024 की शुरुआत हो चुकी है। जैसे जैसे मैच रोमांचक होते जा रहे है वैसे वैसे सट्टेबाजों के लिए पैसा लगाने और जितने का अच्छा मौका मिलता जा रहा है। तो वहीं खबर सामने आ रही है कि हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने चार सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के साथ एक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुचना दी गयी थी कि हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत मातृश्री नगर के एक अपार्टमेंट में IPL में सट्टा लगाने का खेल जारी है।
खबर मिलते ही हैदराबाद पुलिस सक्रीय हुई और छापा मारकर गिरोह को पकड़ लिया। बता दें आरोपियों के पास से एक दो लाख नहीं बल्कि 40 लाख भी जब्त किए गए है। जी हाँ आरोपी व्यक्तियों के कब्जे से 40 लाख रुपयों के साथ साथ 3.57 लाख के पांच बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए है।
गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आलुरु त्रिनाद, मनम राजेश, बोले स्वामी और मार्पेन्ना गणपति राव के रूप में की गई है। ये सारे आरोपी IPL के मैचों पर क्रिकेट लाइव गुरु और लकी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी का आयोजन किया करते थे।