ईशा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की हमीरपुर (Hamirpur) सीट हमेशा से ही हॉट सी मानी जाती रही है। यहां पर साल 1952 से 17 बार लोकसभा चुनाव और उपचुनाव हुए हैं, जिसमें से 10 बार BJP ने बाजी मारी है। पिछले लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की बात करें तो लगातार 8 बार से बीजेपी इस सीट पर कब्जा जमाए हुए है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पिछले 4 लोकसभा चुनाव से यहां से सांसद हैं।
हमीरपुर लोकसभा सीट पर सबसे पहले साल 1952 में लोकसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार आनंद चंद (Anand Chand) चुनाव जीते थे। इसके बाद साल 1967 में कांग्रेस के प्रेम चंद वर्मा ने जीत हासिल की, वहीं साल 1971 में कांग्रेस के नाराणय चंद जीते थे। 1977 में भारतीय लोक दल के ठाकुर रंजीत सिंह ने जीत हासिल की थी. हालांकि कांग्रेस ने एक फिर अपना दम दिखाया और 1980 और 1984 में नारायण चंद यहां से सांसद चुने गए।
1989 में BJP ने किया बड़ा उलटफेर
1989 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा फेरबदल किया और प्रेम कुमार धूमल ने यहां से जीत हासिल की। 1991 में भी प्रेम कुमार धूमल का जादू चला और वो जीत गए। हालांकि, 1996 में कांग्रेस के विक्रम सिंह ने बाजी मार ली। 1998 से 2019 तक फिर BJP ने इस सीट पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया। 1998 से 2004 तक सुरेश चंदेल, 2007 के उपचुनाव में प्रेम कुमार धूमल और 2008 के उपचुनाव और 2009 से 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर ने जीत हासिल की थी.
लगातार तीन बार जीते Anurag Thakur
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर पिछले 8 बार से बीजेपी का कब्जा है। साल 2008 में हुए उपचुनाव में अनुराग ठाकुर को जीत मिली। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2009 में हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर ने जीत हासिल की और उन्हें 37,3598 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के नरिंदर ठाकुर को 30,0866 वोट हासिल हुए. इसी तरह साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग ठाकुर ने जीत हासिल की।
अनुराग ठाकुर को इस लोकसभा चुनाव में 44,8035 वोट हासिल हुए जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राजिंदर सिंह राणा को 34,9632 वोट हासिल हुए. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुराग ठाकुर को 68,2692 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 28,3120 वोट हासिल हुए. इस चुनाव में बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार को 39,9572 वोटों के अंतर से शिकस्त दी.