न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार सीटों जिनमे आते हैं में औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया वहां पर Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण में मतदान होने वाले हैं. बतादें कि महागठबंधन से NDA का मुकाबला बिहार में होना है, पर RJD प्रत्याशियों से ही पहले चरण की सभी सीटों पर मुकाबला है. और 19 अप्रैल को इन सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
अगर सबसे पहले बात करें जमुई Lok Sabha क्षेत्र की तो 19 लाख 5487 कुल मतदाता यहां मौजूद हैं. लोजपा रामविलास ने अपना प्रत्याशी NDA की तरफ से जमुई लोकसभा क्षेत्र में उतारा है. अरुण भारती जो स्वर्गीय रामविलास पासवान के जमाई हैं वो यहां से चुनाव में है. और उनका RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास से सीधा मुकाबला है. दरअसल, अनुसूचित जाति के लिए जमुई सीट आरक्षित है. 2014 से चिराग पासवान सांसद रहे हैं. लेकिन अपने बहनोई को अपनी सीट चिराग पासवान ने सौंप दी है. और अब जहां लालू यादव का राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास को भरोसा है, तो वहीं दूसरी और मोदी के भरोसे हैं लोजपा के अरुण भारती.
जीतन राम मांझी और सर्वजीत के बीच गया सीट पर मुकाबला:
अब अगर बात करें गया Lok Sabha क्षेत्र की, तो आपको बतादें कि यहां पर 18 लाख 16 हजार 815 कुल वोटर हैं, और अनुसूचित जाति के लिए गया संसदीय क्षेत्र भी आरक्षित सीट है. NDA की तरफ से गया सीट हम (Hindustani Awam Morcha) के खाते में गई है. और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और हम के सुप्रीमो यहां से खुद चुनावी मैदान में हैं. RJD के कुमार सर्वजीत से मांझी के मुकाबला है. जो की नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इसके साथ ही गया के सांसद सर्वजीत के पिता भी रह चुके हैं. 33 फीसदी गया में अनुसूचित जाति का वोट है, जिसका ऐसा अनुमान है कि ये दोनों के बीच बांटा जायेगा. इससे पहले JDU की जीती हुई सीट थी गया सीट. जो कि हम को इस बार दी गई है.