न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान अभी भी जारी है पहले चरण का मतदान संपन्न हो चूका है और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। सात चरणों के मतदान पूरा होने के बाद 4 जून को रिजल्ट घोसित किया जाएगा। लेकिन नतीजे आने से पहले ही भाजपा ने एक सीट अपने नाम कर ली है। जी हाँ वोटिंग से पहले ही BJP सूरत (SURAT) की सीट से विजय हो चुकी है।
दरअसल पिछले दो-तीन दिनों से गुजरात की SURAT लोकसभा सीट पर काफी ड्रामा चल रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर BJP की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। जिसको लेकर कल 21 अप्रैल रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया।
आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया थी जिसके दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया जिसके बाद इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें सूरत लोकसभा सीट पर पुरे 10 उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिसमे सबसे पहले उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के थे उनका फॉर्म रद्द कर दिया गया। तो वहीं निर्दलीय समेत 7 उम्मीदवारों ने अपना फॉर्म वापस ले लिया। भाजपा के टक्कर में अब सिर्फ एक ही उम्मीदवार बचा था बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल। इन्होने भी कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया है।
अब बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नहीं होने के कारण बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। आज आधिकारिक घोषणा करते हुए सुरत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है।