न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Taiwan में एक बार फिर एक ही महीने में ये दूसरा बड़ा भूकंप का झटका महसूस किया गया हैं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है इससे पहले महीने की शुरुआत में यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी। शनिवार को इस भूकंप ने हाउलिन को हिला कर रख दिया। Taiwan की राजधानी ताइपे में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र देश के पूर्वी हिस्से में था भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 24.9 किलोमीटर अंदर था। हालांकि नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
एक महीने में हजार से ज्यादा बार आया भूकंप
Taiwan में धरती पर एक ही महीने के अंदर एक हजार से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसके बाद से Taiwan की धरती लगातार हिल रही है, शनिवार के दिन भी यहां 30 मिनट के अंतराल में दो झटके महसूस किए गए। इनमें से एक की तीव्रता 6.1 थी और दूसरे की तीव्रता 5.8 थी। दोनों भूकंप का केंद्र लगभग समान था, लेकिन दूसरे भूंकप के केंद्र की गहराई धरती की सतह से 18.9 किलोमीटर अंदर थी ।
क्यों आते हैं Taiwan में सबसे ज्यादा भूंकप
Taiwan प्रशांत महासागर को घेरने वाली भूकंपीय फॉल्ट की रेखा “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं. यहां फिलीपीन सी प्लेट और यूरेशियन प्लेट नाम की दो टेक्टॉनिक प्लेटों के एक दूसरे के साथ टकराने की वजह से काफी तनाव रहता है. इसी तनाव के अचानक रिलीज होने की वजह से भूकंप आते हैं.1999 में यहां भूकंप की वजह से 2000 लोगों की जान गई थी। वहीं, 2016 में भी 100 लोग भूकंप के कारण मारे गए थे।