न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है। दरअसल, बीते बुधवार की रात को उनके भाई की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। तो वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी फरार हो चुके थे लेकिन लंबी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें आखिरकार पकड़ लिया है।
ये हादसा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ, जहां पर एक टैक्सी और स्कूटी की आपस में टक्कर हुई और इसके बाद रैना के भाई समेत अन्य दो लोगों की जान चली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना हिमाचल के गग्गल में रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे घटी।
जब स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी लेकिन इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिया और आरोपी को मंडी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम शेर सिंह बताया जा रहा है। इस हादसे में स्कूटी पर सवाल दोनों लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक का नाम सौरव कुमार, जबकि दूसरे का नाम शुभम बताया जा रहा है।
इस घटना के बाद कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि “गग्गल पुलिस स्टेशन के पास एक एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जिसमें एक वाहन ने स्कूटी पर सवार दो लोगों को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गए. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.”
बता दें कि हिमाचल के गग्गल में रैना का ननिहाल है और उनके ममेरे भाई की इस घटना के दौरान मौत हो गई है। वास्तव में ये सुरेश और उनके ननिहाल वालों पर बड़ा दुख आ चुका है। अगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बात करें तो वे मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं।