न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
लोकसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारों में अलग ही मुद्दे शुरू हो गए है हालांकि ये मुद्दे कहीं न कहीं चुनाव से जुड़े हुए ही है। आज दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) चुनाव को देखते हुए ने 21 दिनों के लिए जमानत दे दी है। अब अरविन्द केजरीवाल चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार कर सकते है। इसी बीच एक बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि क्या अब झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को भी जमानत दी जाएगी ?
हेमंत सोरेन को भी मिलेगी जमानत ?
दरअसल इस सवाल को लेकर जवाब ये है कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। जी हाँ सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम रिहाई वाली सुनवाई से फिलहाल के लिए मना कर दिया है। बता दें हेमंत सोरेन ने भी चुनाव को लेकर कोर्ट से जमानत की मांग की थी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम रिहाई देने की अपील की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका को 13 तक के लिए ताल दिया है।
बता दें सबसे पहले हेमंत सोरेन ये याचिका हाई कोर्ट में की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के पास रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज तो नहीं किया लेकिन सोमवार तक के लिए टाल दिया है। अब हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 13 मई को सुनवाई होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल केस लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 51 दिनों के बाद अरविंद केजरीवाल को 2 जून तक मिली जमानत, जानिए जमानत के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा