Wednesday, January 22, 2025

America के टेक्सास में पुल से टकराया नौका, नदी में 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

गालवेस्टर (America ): America में टेक्सास के गैलवेस्टन के पास भीषण नाव हादसे की खबर सामने आई है। यहां ईंधन ले जा रही एक नौका के पुल से टकरा जाने के कारण 2,000 गैलन तेल के पानी में गिर जाने की आशंका है। बृहस्पतिवार को अमेरिकी तटरक्षक बल (US COAST GUARD) ने यह जानकारी दी।

US COAST GUARD ने बताया कि टगबोट जो नौकाओं को खींचने या धक्का देने के लिए इस्तेमाल होती है उससे अलग होने के बाद बुधवार को ‘पेलिकन आइलैंड कॉजवे’ पुल के एक खंभे से टकरा गई, जिसके कारण पुल टूटकर आंशिक रूप से ढह गया और गैलवेस्टन को पेलिकन द्वीप से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क कट गई।

तेल गिरने से जलीय जीवों के जीवन पर खतरा

आपको बतादें कि सड़क के टूटने के बाद वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। वहीं America में टेक्सास के गैलवेस्टन के पास भीषण नाव हादसे की खबर सामने आने के बाद नदी में 2000 गैलन तेल गिरने से जलीय जीवों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। हालाकि राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में ‘मार्टिन मरीन’ के उपाध्यक्ष रिक फ्रीड ने बताया कि पोत में 30,000 बैरल तेल रखने की क्षमता है, लेकिन जब यह पुल से टकराया तो उसमें 23,000 बैरल तेल भरा था।

राहत और बचाव कार्य जारी

America के टेक्सास में पुल से टकराया नौका जिसपर कोस्ट गार्ड के कैप्टन कीथ डोनोह्यू ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि हमने शुरू में जो अनुमान लगाया था, पानी में उससे कम तेल गिरा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 605 गैलन से अधिक तैलीय पानी का मिश्रण निकाल लिया है। साथ ही नाव के ऊपर से अतिरिक्त 5,640 गैलन तैलीय उत्पाद जो पानी में नहीं गया था उसे बरामद कर लिया है ‘यूएस कोस्ट गार्ड’ ने बताया कि पानी में 2,000 गैलन तेल गिरने की आशंका है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights