न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
RCB vs CSK: जैसा कि सब जानते हैं कि Virat Kohli और Anushka Sharma के फैंस के बीच उनकी जोड़ी काफी ज्यादा हिट है. क्यूंकि हर समय दोनों एक दूसरे के साथ नजर आते हैं, फिर चाहे वो दुख हो या सुख. और अगर बात करें Virat Kohli के मैच की, तो उनके लगभग हर मैच को देखने के लिए Anushka Sharma आयी हैं.
जिससे वो Virat का हौसला और भी ज्यादा बढ़ाती हैं. केवल Anushka ही नहीं बल्कि Virat भी मैच के दौरान कई बार अनुष्का के साथ इमोशनल मोमेंट शेयर करते नजर आये हैं. ऐसे ही हाल ही में हुए मैच के दौरान Anushka Sharma और Virat Kohli का एक इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
दरअसल, 18 मई 2024 को हुए RCB vs CSK के मैच में CSK(Chennai Super Kings) को RCB (Royal Challengers Bangalore) ने हरा दिया। और इस जीत के बाद जहां एक तरफ Virat Kohli कि खुशी का ठिकाना नहीं था, वहीं दूसरी ओर Anushka Sharma के रिएक्शन भी उनके फैंस के लिए देखने वाले थे
Virat-Anushka का मैच के दौरान इमोशनल मोमेंट
आपको बतादें कि RCB vs CSK के मैच के हाइलाइट्स के बीच एक्ट्रेस Anushka Sharma का RCB की जीत को लेकर दिया गया रिएक्शन काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। और इस मैच की जीत के बाद RCB ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। जहां एक तरफ इस जीत के बाद Virat की आखें भर आयी, वहीं दूसरी ओर Anushka भी अपने पति की इस जीत से इमोशनल हो गयी।
Anushka Sharma Representing All RCBians 🥺❤️🩹pic.twitter.com/eOOMXD5VbU
— Ayush 🚩 (@ayriick_) May 18, 2024
CSK को 27 रनों से हराया
RCB (Royal Challengers Bangalore) ने CSK (Chennai Super Kings) को मैच में हरा दिया। दरअसल, कम से कम 18 रनों से RCB को जीत की जरूरत थी, पर 27 रनों से जीत हासिल कर RCB ने उम्मीदों से बेहतर परफॉर्म किया और अपने फैंस को भी इस जीत से खुश कर दिया।