न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Silver रिकॉर्ड स्तर और Gold 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लगभग पहुंचने के बाद लगातार गिरावट दर्ज कर रहा है। आपको बतादें कि पिछले 4 दिनों से Silver और Gold के रेट में लगातार कमी आ रही है। अब Gold का भाव 74,367 रुपये से घटकर करीब 71,500 रुपये हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर Gold के भाव में यह गिरावट देखी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हर दिन इन धातुओं की कीमतों में कमी आ रही है, जिसकी वजह से निवेशकों के बीच जो चिंता है वो बढ़ती जा रही है। वहीं अगर बात करें बाज़ारों की तो बाजार में इस गिरावट ने अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिससे निवेशक Gold और Silver में निवेश को लेकर सतर्क हो गए हैं।
Gold हो गया इतना सस्ता
आपको बतादें कि Gold 5 जून वायदा के लिए MCX पर 71,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जिसमें 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ रखी है। Gold के भाव 20 मई को 74,367 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो अब कम होकर 71,526 रुपये पर आ गए हैं। और इसी प्रकार से Gold चार दिनों में 2,841 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है। यह गिरावट निवेशकों के लिए Gold के दाम में चिंता की वजह बन गई है, इसका कारण है कीमतों में लगातार हो रही कमी बाजार में अनिश्चितता पैदा कर रही है।
सोने-चांदी का सर्राफा बाजार में भाव
Gold और Silver कल, 24 मई, 2024 को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ. जहां 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम Gold की कीमत, वहीं Silver की कीमत 89 हजार रुपये प्रति किलो ज्यादा. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत राष्ट्रीय स्तर पर 71952. और Silver 999 शुद्धता वाली की कीमत 89697 रुपये. Gold की कीमत 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी वहीं 89,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा Silver की कीमत थी। यह गिरावट निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है और बाजार में ध्यान आकर्षित कर रही है।