न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: PM Modi ने सातवें चरण के चुनाव से पहले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 24 सालों से उन्हें विपक्ष गालियां दे रहे हैं। जैसा कि सब जानते हैं 1 जून को Lok Sabha Election के सातवें चरण का मतदान होने वाला है, तो ऐसे में आपको बतादें कि PM Modi ने समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि गालियां खा-खा कर पिछले 24 साल से गाली प्रूफ बन गया हूं। मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा किसने कहा था?
PM Modi ने समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “जहां तक मोदी का सवाल है, मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थीं। तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है…”
ANI को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, “जहां तक मोदी का सवाल है, मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। ‘मौत का सौदागर’ और ‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थीं। तो चाहे… pic.twitter.com/yNHj1JPIaM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2024
PM Modi ने आगे बताया, “हमारे एक साथी ने संसद में हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थी, फिर चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग मानते हैं कि उनका ही गालियां देने का हक है और इतने हताश-निराश वे होगए हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन चूका है।
1 जून को Lok Sabha Election के 7वे चरण का मतदान
आपको बतादें कि 1 जून को Lok Sabha Election के सातवें चरण का मतदान होने वाला है, और इसमें वाराणसी में भी PM Modi की लोकसभा सीट वोटिंग होगी। वहीं वाराणसी सहित अन्य जगहों में भी इस दिन मतदान होगा, जो चुनावी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है।