Wednesday, January 22, 2025

Ration Card: 11 लोगों को जल्द बनाकर दिया गया राशन कार्ड

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Ration Card: लोगों की समस्याओं का संयुक्त जिला कार्यालय में निराकरण गंभीरता से किया जा रहा है। ग्रामीणजन आवेदन लेकर दूर दराज से जिला कार्यालय बलौदाबाजार पहुंच रहे हैं। लोगों को हर महीने उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण किया जाता है। जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उनके लिए राशन कार्ड (Ration Card) बहुत आव्यशक है। बड़ी संख्या में खाद्य शाखा में आवेदन दिया गया हैं। त्वरित रूप से जिला प्रशासन के द्वारा Ration Card से संबंधित आवेदनों का निराकरण हो रहा है।

ration c

लोगों की समस्याओं का कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने तत्काल निराकरण करके मौके पर ही 11 हितग्राहियों को Ration Card साथ ही 3 को आधारकार्ड और 8 हितग्राहियों को नवनीकरण Ration Card बनाकर दिया गया। छाछी से श्रीमती प्रीति साहू, ग्राम पिकरी से श्रीमती दुर्गेश्वरी यादव, सेल से श्रीमती गणेशी, नगर से धनेश्वरी यादव, बलौदाबाजार अंतर्गत भरसेला निवासी कुलेश्वरी, कुंती यादव, पूजा पटेल, आशा साय, मनीषा वर्मा, रेशमा और लीलाबाई को 11 हितग्राहियों में विकासखंड कसडोल के अंतर्गत नया Ration Card दिया गया।

rattion card

प्रमिला बाई मानिकपुरी, धरम बाई, शहर बाई, कविता बाई, प्रभा मानिकपुरी शिवकुमारी और कौशल्या नवीनीकरण Ration Card हितग्राहियों में शामिल है। आपको बतादें कि जिला प्रशासन के प्रति हितग्राहियों ने आभार व्यक्त किया। इसी तरह आधार अपडेट के लिए चिराही और ग्राम सुकलाभाठा से पहुँचे कुमारी मीनाक्षी निषाद, पिता शिव कुमार निषाद साथ ही वासु आज़ाद, पिता रमेश आज़ाद लोक सेवा केन्द्र पहुंचे, और ऐसे में उन्हें तत्काल अपडेशन के साथ ही कलेक्टर द्वारा आधार कार्ड प्रदान करवाया गया। जिसके बाद कलेक्टर ने कहा कि जिन छोटे बच्चों का आधार अपडेट 5 व 14 वर्ष में होना है वह निवार्य रूप से उसे अपडेट कराएं।

2 दिनों में लोकसेवा केंद्र में 389 आवेदनों का हुआ निराकरण

इनमें जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र साथ ही भवन निर्माण अनुज्ञा, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण व विवाह प्रमाण पत्र सुधार, सुखद सहारा योजना, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय), दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु आवेदन निराकरण हो चूका है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights