न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Alka Yagnik जो की 90s में बॉलीवुड फिल्मों के कई सुपरहिट व आइकॉनिक गानों में अपनी आवाज देने वाली एक भारतीय सिंगर व गायिका है, उनको एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. दरअसल, इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए Alka Yagnik ने बताया कि वो अब कुछ सुन नहीं पा रही हैं.
उनका कहना है कि वायरल अटैक के बाद उनको ये समस्या हुई है, इस बात का एहसास उन्हें तब हुआ जब वो फ्लाइट से एक दिन आयीं और उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया। वहीं इस बात की जानकारी देते हुए Alka Yagnik ने अपने साथी कलाकारों ओर अपने फैन्स को ये सलाह दी कि लाउड म्यूजिक से वो दूर रहें.
Alka Yagnik ने अपनी आपबीती शेयर की
Alka Yagnik ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी इस समस्या के बारे में बताते हुए लिखा, ‘मेरे सभी फैन्स, फॉलोअर्स, दोस्तों और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, मैं जब एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक ऐसा लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं.’ Alka ने आगे बताया, ‘इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, मैं अब अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि कहां गायब हूं मैं.’
View this post on Instagram
इसके बाद Alka Yagnik ने लिखा ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो की एक वायरल अटैक के कारण हुआ है. और अचानक से हुए इस बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की पूरी कोशिश कर रही हूं, लेकिन आप मुझे इस बीच अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’
Alka Yagnik ने दी ये सलाह
फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए Alka Yagnik ने लिखा, ‘मैं मेरे फैन्स और यंग साथियों को लाउड म्यूजिक और हेडफोन्स को लेकर चेताना चाहती हूं. मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से किसी दिन, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर जरूर बात करूंगी. आप सबके सपोर्ट और प्यार से, फिर से मैं अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और फिर जल्द ही आपके सामने आने की कामना करती हूं. आपकी अंडरस्टैंडिंग और आपका सपोर्ट मेरे लिए इस क्रिटिकल वक्त में बहुत मायने रखतें है.’