न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Arunachal Pradesh Alert: 27 और 28 जून को हुई भारी बारिश से हुए जल भराव से काफी लोगों को परेशानी हुई. दिल्ली से लेकर हिमाचल तक बारिश से लोगों को काफी दिक्कतें भी हुई है. जहाँ एक तरफ पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी आपदा आयी है, तो वहीं दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जल भराव जैसी दिक्कतें देखने को मिली है. आपको बतादें कि ऐसे में दिल्ली के लोगों को तेज बारिश व जल भराव से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
इसी के साथ ही शनिवार (29 जून) को भी मौसम विभाग ने राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. आपको बतादें कि दिल्ली के अलावा बाकि 22 राज्यों में भी बारिश होने कि आशंका जताई गई है, साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा तेज बारिश के चलते Arunachal Pradesh में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन जो दक्षिण भारतीय व राजस्थान और गुजरात राज्यों में रहते हैं उनके लिए राहत की बात है, क्यूंकि वहां कुछ इलाकों में केवल हल्की बारिश और साफ मौसम होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने के आसार बताएं हैं।
Amount of Rainfall observed over Delhi during 0830 hours IST of 27.06.2024 to 0530 hours IST of 28.06.2024:
Safdarjung-154 mm
Palam-93 mm pic.twitter.com/Eh6rlLJoNY— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024
इन राज्यों में जारी है अलर्ट
जहां एक तरफ Arunachal Pradesh में रेड अलर्ट जारी हुआ है, वहीं दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, सिक्किम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड त्रिपुरा, नागालैंड, चंडीगढ़, हरियाणा, मेघालय, राजस्थान, असम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार पहुंचा पूरे देश में मानसून
आपको बतादें कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारतीय राज्यों में मानसून वक्त से पहले पहुंच गया था. लेकिन यह महाराष्ट्र पहुंचने के बाद ही रुक गया, और कुछ वक्त बाद बाकि राज्यों में पहुँच गया. और जैसा की सब जानते हैं कि पुरे देश में अब मानसून आ चूका है, जिसके चलते जहां पंजाब और हरियाणा के जिन इलाकों में अभी तक बारिश नहीं हुई थी और न ही बारिश के कोई आसार नजर आ रहे थे, वहां भी अब ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. और Arunachal Pradesh में रेड अलर्ट जारी हुआ है.
पूर्वी मध्य प्रदेश में 28 और 29 जून, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की बहुत संभावना है। pic.twitter.com/Q2sDMJELx0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 28, 2024