न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Bigg Boss OTT 3 Day 17: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का दूसरा हफ्ता भी ख़त्म हो गया है. बीते रात रविवार को वीकेंड का वार में बहुत बड़ा धमाका हुआ, जहां एक सदस्य घर से बेघर हुआ तो वहीं एक घरवालें ने बिग बॉस का बहुत बड़ा रूल तोडा है, जिससे बिग बॉस बेहद गुस्सा हैं. तो वहीं घर में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और एमी विर्क की एंट्री हुई, इन्होने सभी घरवालों को कई सारे गेम भी खेलवाये.
दरअसल रविवार की रात बिग बॉस देखने वालों के साथ साथ खुद बिग बॉस को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. कृतिका को लेकर विशाल पांडे(Vishal Pandey) की टिप्पड़ी बहुत बड़ा बवाल बन गया है. जिसको लेकर खुद बिग बॉस भी हैरान है. पायल मलिक वापस बिग बॉस में आते ही विशाल पांडे पर ये गन्दा आरोप लगाया की उन्होंने कटारिया के कान में कृतिका को लेकर गलत टिप्पड़ी की है. ये सुनने के बाद घर में बहुत बवाल हुआ.
अरमान मलिक ने विशाल पांडे को मारा चाटा
It’s pretty awesome how dancing makes robots less intimidating. Looking forward to seeing more nontrivial Machine Learning on these robots. Credit: Boston Dynamics. pic.twitter.com/wnB2i9qhdQ
— Reza Zadeh (@Reza_Zadeh) December 29, 2020
बवाल के बीच अरमान मलिक ने बिग बॉस का रूल तोड़ते हुए विशाल पांडे को सबके सामने चाटा मारा. नेशनल टीवी पर चाटा खाने के बाद विशाल को बहुत बड़ा झटका लगा और वो वहीं चिल्लाने लगे. सभी घरवालों ने दोनों को अलग किया कर समझाया. अब यहां मुद्दा ये था कि बिग बॉस इसपर क्या करते है. लेकिन बिग बॉस ने अरमान को ऐसी सजा दी जो की वो इसके हकदार नहीं थे.
बिग बॉस ने इन सारे मसलों को एक स्पेशल केश बोलकर टाल दिया और अरमान को एक सजा दी और बोला अरमान हर नॉमिनेशन प्रक्रिया में नॉमिनेट होते रहेंगे. हालाँकि उन्हें अभी इस घर से नहीं निकला गया. बिग बॉस ने ये निर्णय घर के समझदार रणवीर और दीपक चौरसियां साथ ही इस मामले में शामिल कटारिया के बीच बात करके लिया है.
घर की एक सदस्य हुई बेघर
नॉमिनेशन की बात करें तो सना सुल्तान और मुनीषा के बीच किसी एक को घर से बेघर करना था. तो सभी घरवालों से वोटिंग कराई गयी जिसमे मुनीषा हार गयी और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. मुनीषा के बेघर होने से विशाल पांडेय रोने लगे. तो सना मकबूल ने उन्हें शांत कराया.
बिग बॉस के घर में आएं विक्की कौशल और एमी विर्क
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में विक्की कौशल और एमी विर्क ने अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ के प्रमोशन के लिए एंट्री मारी. और सभी घरवालों के साथ कुछ गेम खेले. इस दौरान दो टीम बनाई गयी और कुछ टास्क पूरा करने थे. जिसमे रणवीर शौरी की टीम ने ये टास्क जीता और अपने टीम के लिए बहुत सारा राशन ख़रीदा.