अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर का उद्घाटन होगा। इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अयोध्या में 22 जनवरी से निशुल्क सीता रसोई का संचालन किया जाएगा। इसके लिए खीरी जिले के उद्यमियों ने भी दो ट्रक खाद्य सामग्री अयोध्या भेजी है।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लखीमपुर खीरी जिले के उद्यमियों ने दो ट्रक खाद्य सामग्री भेजी है। बृहस्पतिवार को जेटीसी प्रतिष्ठान पर हुए भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रांत प्रचारक अवध क्षेत्र कौशल किशोर, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता और खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने ड्राइवरों को फूल माला पहनाकर ट्रक अयोध्या के लिए रवाना किए।
संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जरिये अयोध्या में 22 जनवरी से निशुल्क सीता रसोई का संचालन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता के संयोजन में जब उद्यमियों व व्यापारियों के आग्रह पर बैठक हुई तो गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता व वेद अग्रवाल ने पूरी व्यवस्था बनाने की बात कही। अनूप गुप्ता व इंद्रेश गुप्ता ने योजना बनाई और फिर दो ट्रक खाद्य सामग्री एकत्र की। यह बहराइच होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।
कार्यक्रम के दौरान अन्नदान जुटाने वाले उद्यमियों व व्यापारियों का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम की आरती हुई। इसके बाद जय श्रीराम के जय घोष के साथ ट्रकों को अयोध्या ले जाने वाले ड्राइवरों को माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सेवा भारती गोपाल अग्रवाल, संरक्षक विहिप नंद किशोर अग्रवाल, ज्ञान स्वरूप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र मौजूद रहे।