न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) जन्म भर साथ रहने के लिए कसम खाएंगे. आज इन दोनों की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर मैं होगी 3:00 बजे से बाराती आने शुरू हो जाएंगे। इनकी शादी में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक के मेहमान शामिल होंगे .शादी के पूरे दिन का शेड्यूल जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी आज यानी 12 जुलाई को होने वाली है,उनकी शादी के पूरे दिन के शेड्यूल को बता दिया गया है।
मार्च में हुआ था अनंत राधिका का प्री वेडिंग फंक्शन
इनकी प्री वेडिंग मार्च में शुरू हो गई थी जिसमें लगभग नेशनल और इंटरनेशनल के 1200 मेहमान आए थे. इस कार्यक्रम में आपको बता दें कि मशहूर पॉप आइकन रिहाना और दिलजीत दोसांझा और अर्जित सिंह जैसे महान कलाकार और सिंगर ने इनकी प्री वेडिंग में धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया था।
दूसरी बार जून में इन्होंने यूरोप के एक लग्जरी क्रूज में एक सेकंड प्री वेडिंग रखी थी, जिसमें लगभग 800 के आसपास मेहमानों को बुलाया गया था. इसमें भारतीय बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुई, इसमें भी केटी पेरी और बैक स्ट्रीट बॉयज ने अपना परफॉर्मेंस दिया था. वहीं जुलाई में अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में मामेरू-मौसुलु, डांडिया नाइट, संगीत सेरेमनी, हल्दी रसम, शिव पूजा और मेहंदी सेरेमनी की रस्में की गई थी.
तीन दिनों तक चलेगी शादी
अपको बता दें की इनकी शादी तीन दिनों तक चलेगी,जिसमें अलग-अलग तरह की रश्में निभाई जाएगी. जिसकी शुरुआत आज यानी 12 जुलाई से हो रही है इसमें आज इनकी शादी होगी और 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा और फिर 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा.
View this post on Instagram
बॉलीवुड के ये मशहूर हस्तियां होंगी शामिल
इनकी शादी में भारत के सभी जाने-माने मशहूर कलाकारों को इनवाइट किया गया है जिनमें, हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान ,सलमान खान, अनन्य पांडे ,आलिया भट्ट,रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जाह्नवी कपूर जैसे तमाम सेलिब्रिटी शामिल होंगे।
इन्हीं में आपको बता दें की ग्लोबल आईकॉन प्रियंका चोपड़ा भी उनकी शादी में शामिल होने के लिए बीते दिन भारत पहुंची. भारत पहुंचकर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी डाली.
ये इंटरनेशनल मशहूर हस्तियां करेगी शादी में शिरकत
आपको बता दें कि राधिका और अनंत अंबानी की सबसे महंगी इस शादी में इंटरनेशनल के लगभग सभी मशहूर हस्तियां शामिल होंगी,जिनमें से किम और ख्लोए कार्दशियन, ईडन लाना, डेलरे ब्रेक और डेविड बेकम भी अपनी पत्नी के साथ शामिल होंगे.
आपको बता दें कि फेमस सुपरस्टार जॉन सीना के भी अंबानी की शादी में शामिल होने की संभावना है. इसी के साथ मशहूर पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और मशहूर टीवी हस्ती गायिका विक्टोरिया बेगम भी शादी में शामिल हो सकती हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा के पति सिंगर हॉलीवुड फेमस सुपरस्टार निक जोसेफ के भी शामिल होने की संभावना है।
शादी में ये विदेशी पूर्व पीएम भी होंगे शामिल
अंबानिस की इस शादी में ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी भारत पहुंच चुके हैं, उन्हें कालीन एयरपोर्ट पर देखा गया था. उन्होंने प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर डाल रखा था और कार में बैठने से पहले उन्होंने पैपराज़ी के तरफ हाथ हिलाते हुए इशारा किया, वही सैमसंग के सीईओ को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था.