न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Nagpur Railway Station Crime: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बच्चा चोर महिला को पकड़ लिया गया है. यह सफलता CCTV फुटेज की मदद से मिली है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चा चोर महिला को पकड़ लिया है और इस मामले को भी सुलझा लिया है. बता दें कि बीते कुछ समय से Nagpur Railway Station पर लगातार बच्चों की चोरी (Nagpur Railway Station Crime) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
आखिर पूरा मामला क्या है?
हाल ही में एक महिला Nagpur Railway Station के CCTV फुटेज में एक बच्चे का अपहरण करती नजर आई है. दरअसल, बच्चा न मिलने पर बच्चे के मां-बाप ने FIR दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. जांच के दौरान CCTV फुटेज मिलने के आधार पर बच्चा चोर महिला तक पुलिस पहुंची और उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. आपको बता दें कि Nagpur Railway Station से बच्चा चुराने की यह एक महीने के अंदर दूसरी घटना है.
ऐसे पकड़ में आई महिला
जीआरपी नागपुर ने बच्चा चोर को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई थीं और बच्चा चोर आरोपी की तलाश में उन सभी को अलग-अलग दिशाओं में भेज दिया गया था. फोन नंबर और Nagpur Railway Station के CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस अमरावती के पुसाला गांव में पहुंच गई, जहां पुलिस ने आरोपी महिला को उस बच्चे के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार किया और उसे नागपुर लाया गया, साथ ही बच्चे को उसके माता-पिता के पास सौंप दिया गया.
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?
जीआरपी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनावणे ने बताया कि अपनी पत्नी ललिता, अपने 5 साल के बड़े बेटे व 6 महीने के छोटे बेटे राम के साथ अमरावती निवासी उमाकांत इंगले अमरावती से पुणे हटिया ट्रेन के जरिए नागपुर पहुंचे. और उनके साथ उस कोच में आरोपी महिला सूर्यकांत भी सफर कर रही थी. आगे उन्होंने बताया कि रास्ते में उनकी पहचान हो गई फिर सभी Nagpur Railway Station पर उतर गए थे और प्लेटफार्म नंबर 4 पर वे सब सो गए थे.
सुबह करीब 7 बजे जब बच्चे के माता-पिता सो रहे थे, उस दौरान आरोपी महिला उस बच्चे को गोद में लेकर उठी और वहां से नागपुर वर्धा मेमू ट्रेन में सवार होकर चली गई. जिसके बाद बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में (Nagpur Railway Station Crime) शिकायत दर्ज करवाई.