Thursday, January 2, 2025

भारत के बिना होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025! बड़ी जानकारी आई सामने

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड (PCB) इसके लिए मैचों के कार्यक्रम की लिस्ट ICC को सौंप चुका है और इसके तहत टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में ही रखे गए हैं ताकि भारत को सुरक्षा को लेकर कोई भी चिंताएं न हों. हालाँकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक पाकिस्तान जाने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है.

अब तक सामने आ रही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है और वे पाकिस्तान नहीं जाएंगे। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल चाहती है, जिस तरह से एशिया कप 2023 खेला गया था और इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. ऐसे में अब सवाल उठता है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है और पकिस्तान इस बात पर अड़ा रहता है कि पूरा टूर्नामेंट वहीँ पर खेला जाएगा, तो ऐसे में क्या होगा?

वैसे तो भारत के बिना ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए कराना बहुत ही मुश्किल है लेकिन फिर भी अगर वे इसी बात पर अड़े रहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के अलावा कहीं नहीं खेली जायेगी तो ऐसे समय में इस टूर्नामेंट का क्या होगा।

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में वही टीमें हिस्सा लेती हैं, जो पिछले वनडे वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान तक मौजूद रहती हैं. ऐसे में पिछले साल यानी 2023 में भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप की अंकतालिका में टॉप-8 में मौजूद टीमों ने इसके लिए क्वालीफाई किया था.

ऐसे में आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम मौजूद थी और इसमें नौवें स्थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद थी. अगर भारत इसमें हिस्सा लेने से इनकार करता है तो श्रीलंका की टीम इसके लिए क्वालीफाई कर सकती है और भारत के स्थान पर श्रीलंका इस टूर्नामेंट में खेल सकती है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights