Friday, January 3, 2025

Beauty Tips: कच्चे आम का Face Pack चमका सकता है आपकी त्वचा, जानिए इसके अनगिनत फायदे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

सोनम सिंह

Beauty Tips: कच्चे आम का यह Face Pack आपके चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाने में काफी मददगार साबित होता है. इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को कई अनगिनत फायदे मिलते हैं जानिए घर पर कैसे बनाएं कच्चे आम का Face Pack.

WhatsApp Image 2024 07 13 at 5.34.54 PM

आपको बता दें की गर्मी हो या सर्दी हर सीजन में लड़की या लड़का हर कोई अपनी त्वचा को लेकर काफी चिंतित रहता है. किसी के चेहरे पर दाग हो जाते हैं तो किसी के चेहरे पर पिंपल्स इन्हें हटाने के लिए हर तरह के नुस्खे आजमाते हैं लेकिन इन्हें नहीं हटा पाते. हम लोग सबसे ज्यादा अपनी फेस केयर पर ज्यादा ध्यान देते हैं और जिसे सही रखने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसी तरह हम आज आपको बताएंगे कि घर बैठे कैसे इन पिंपल्स और दाग की समस्याओं से निजात पा सकते हैं और एक क्लियर त्वचा पा सकते हैं.

आप लोगों ने कच्चे आम या पके आम के बॉडी में होने वाले कई तरह के शहीदों के बारे में सुना होगा. लेकिन इसका फेस पर इस्तेमाल करने से क्या फायदे हैं उसके बारे में नहीं सुना होगा. आज हम आपको इसी के अनगिनत फायदे के बारे में बताएंगे.

आम में ये विटामिन पाई जाती है

आपको बता दें कि आम में कई तरह की विटामिन पाई जाती हैं जिनमें से विटामिन ए,सी और विटामिन ई है जो की हमारी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होती है. आम खाने से हमारी स्किन हाइड्रेट रहती है और यह मुहासे और झुर्रियां जैसी समस्याओं से निजात पाने में फायदेमंद साबित होता है. इसका उपयोग करने से हम अपने चेहरे को चमक और खूबसूरत बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं कच्चे आम का Face Pack

आपको बता दें की कच्चे आम का इस्तेमाल करने से पहले इस तरह इसका Face Pack बना ले. सबसे पहले आपको एक कच्चे आम को छील कर उसका गूदा निकाल कर कटोरी में रख लेना है उसके बाद उसमें दही को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लेना है. पेस्ट तैयार करने के बाद उसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. जब 15 मिनट हो जाए तो उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपका चेहरा दाग और पिंपल फ्री रहेगा.

कच्चा आम और शहद का पेस्ट

इसके अलावा एक दूसरा तरीका भी है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. आप कच्चे आम का इस्तेमाल शहद के साथ भी कर सकते हैं. पहले आप कच्चे आम का गूदा निकाल कर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद पेस्ट को अपने फेस और गर्दन पर लगा ले, Face Pack लगाने के बाद उसे ठंडे पानी से धूल लें. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा बल्कि इससे आपकी त्वचा भी टाइट रहेगी.

इसी के साथ यदि आपके पास एलोवेरा, बेसन या नींबू हो तो इससे भी इसका पेस्ट बनाकर फेस पर लगाकर इसका फायदा लिया जा सकता है.

उपयोग करने से करें “पैच टेस्ट”

आपको बता दें कि कई लोगों को आम फायदेमंद होता है और कई लोगों के लिए नहीं. यदि आपको नहीं पता है कि आपको यह फायदेमंद होगा या नहीं तो पहले आप इसका पैच टेस्ट कर लें, उसके बाद इसका उपयोग करें.

पहले पेस्ट लगाकर यह चेक कर ले की आपके चेहरे पर जलन या लालिमा जैसी कोई एलर्जी तो नहीं हो रही, यदि ऐसा कुछ आपको महसूस हो रहा हो तो उसी वक्त इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर की जरूर सलाह लें. अगर इसका उपयोग करने के बाद किसी भी प्रकार की आपको समस्या नहीं हो रही है तो आप इसका उपयोग कीजिए.

Face Pack त्वचा को देता है भरपूर पोषण

बता दें की कच्चे आम के Face Pack सप्ताह में दो बार उपयोग करना चाहिए यदि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी नही होती है तो, इसके उपयोग करने के बाद आपकी त्वचा ग्लोइंग और चमकदार बन जाएगी. इसका Face Pack आपकी त्वचा से डेड स्किन को भी हटाने में सहायक है. इसमें विटामिन के कारण यह आपकी त्वचा को भरपूर मात्रा में पोषण देकर उसे टाइट रखता है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights