न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
Sarfira box office collection: फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रिलीज हुई फिल्म सरफिरा(Sarfira) दो दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. 2 दिनों के बाद भी 2.5 करोड़ की कमाई ही कर पाई हैं. यह अक्षय कुमार की लाइफ की सबसे कम कमाई करने वाली पहली फिल्म है.
अक्षय कुमार के साथ 15 सालों के बाद हुआ ऐसा
बता दें कि फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार की इन दिनों सरफिरा फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. लेकिन अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाका नहीं दिखाया है. आपको बता दें की अक्षय कुमार के 15 सालों में अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि उनकी किसी फिल्म ने इतनी कम कमाई की हो.
यह पहली बार हुआ है जो की फिल्म के रिलीज होने के बाद दो दिनों के बाद भी फिल्म ने सिर्फ इतनी ही कमाई की है. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि,जितना इस फिल्म से उम्मीद लगाई गई है ये उतनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएगी. भले ही अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कमाई में दूसरे दिन इजाफा हुआ हो, लेकिन sacnilk के अनुसार अभी तक इस फिल्म ने दो दिनों में भी और फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है.
View this post on Instagram
इतने बजट में बनी फिल्म, कमाए सिर्फ इतने
अपको बता दें की जितना इस फिल्म में पैसा खर्च हुआ है उतना या उससे ज्यादा कमाई करने की उम्मींद इससे करना मुश्किल है. बता दें की इसके रिलीज़ होने के बाद पहले दिन 2.5 करोड़ की कमाई की है और दूसरे दिन 4.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अभी तक इसने भारत में कुल 6.75 करोड़ की कमाई ही की है तो वहीं विदेशों में 4 करोड़ की कमाई कर पाई है.अगर इसके बजट की बात करें तो,इस फिल्म को बनाने में टोटल खर्चा 100 करोड़ का हुआ है.
इस साउथ फिल्म की रिमेक है “सरफिरा”
आपको बता दें अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म साउथ फिल्म “सोरारई पोटरू” की रिमेक है,जिसमें साउथ के सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी एक असली घटना पर आधारित है. बता दें कि सरफिरा मूवी में अक्षय कुमार और साउथ की हीरोइन राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में नजर आएंगे. और इस फिल्म को राष्ट्र पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कुंगारा द्वारा निर्देशित किया गया है.
इंडियन 2 सरफिरा को दे रही है कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि सरफिरा और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 एक ही दिन पर सिनेमाघरो में उतारी गई थी. जिसमें इंडियन 2 सरफिरा मूवी को अच्छी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो कमल हासन की यह फिल्म 150 करोड़ के बजट में बनाई गई थी,जो कि इन दिनों सिनेमा घरों में अपनी कंपटीशन फिल्मों को पछाड़ते हुए नजर आ रही है.
अगर हम इसकी कमाई की बात करें, तो इसने पहले दिन की सिर्फ 25.6 करोड़ की कमाई की और जबकि दूसरे दिन 16.7 करोड़ की कमाई कमाई कर चुकी है. अगर इसके दो दिनों के टोटल कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी टोटल कमाई 42.3 करोड़ और दुनिया भर में 56.25 करोड़ की कमाई हुई है.
यह भी पढ़ें – Anant Ambani Wedding: King Khan के इस काम से देश से लेकर विदेश में हो रही तारीफें, वायरल हुआ वीडियो