न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की Amarwara विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए जिस में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. हालाँकि यह उपचुनाव राज्य के एक विधानसभा क्षेत्र का ही था, पर इसके राजनीतिक मायने काफी बड़े हैं. आपको बतादें कि राज्य की राजनीति में छिंदवाड़ा को कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ के रूप में जाना जाता है. वहीं पिछले 45 सालों में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि कमलनाथ परिवार के किसी सदस्य को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हो. इसी वजह से कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा को माना जाता था.
बीते कुछ दिनों में कमलनाथ व उनके समर्थकों की पकड़ यहां से कमजोर होती दिखाई दे रही है. वहीं इसके अलावा, यहां भारतीय जनता पार्टी खुद को स्थापित करने में काफी सफल होती नजर आ रही है.
आपको बतादें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को हराया था. अब Amarwara विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के धीरन शाह को बीजेपी के कमलेश शाह ने हरा दिया है. बतादें कि Amarwara वह विधानसभा क्षेत्र है जिधर कमलेश शाह कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 3 बार जीते थे. लेकिन अब वह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
कांग्रेस ने की 14 चुनावों में 11 बार जीत हासिल
रिकार्ड्स कि माने तो अब तक Amarwara विधानसभा क्षेत्र में हुए 14 चुनावों में से कांग्रेस ने 11 बार जीत हासिल की है. इस बार Amarwara उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए काफी खुशी की बात हैं, क्योंकि पिछले 10 साल से बीजेपी कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुट रखी थी. और इस बार उसे इसमें सफलता मिलनी शुरू हो चुकी है.
दरअसल, यह क्षेत्र ऐसा है जहां पिछले दो विधानसभा चुनावों में सभी सात सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. पर अब बीजेपी भी यहां धीरे-धीरे मजबूत स्थिति में आ रही है.