Monday, December 23, 2024

Madhuparna Thakur पश्चिम बंगाल के इतिहास की सबसे कम उम्र की विधायक आखिर कौन है, क्यों बनर्जी ने चला यह दांव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

Madhuparna Thakur पश्चिम बंगाल के बहुत ही प्रतिष्ठित व इज्जतदार परिवार से संबंध रखती हैं. इनको टिकट देकर ममता बनर्जी ने भाजपा को करारा चाटा मारा है.

WhatsApp Image 2024 07 14 at 4.03.44 PM

नाम Madhuparna Thakur है और इनकी उम्र 25 साल. हाल ही में पश्चिम बंगाल की उत्तर 24 परगना जिले की बागदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव मे Madhuparna Thakur ने जीत हासिल कि है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने उत्तर 24 परगना जिले की बागदा विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी बिनय कुमार बिश्वास को 33455 मतों से हराया है. उन्हें कुल 1,07,706 वोट मिले हैं. Madhuparna Thakur पश्चिम बंगाल के इतिहास की सबसे कम उम्र की विधायक होंगी.

कौन हैं Madhuparna Thakur?

Madhuparna Thakur ने जूलॉजी में ग्रैजुएशन किया है. वह मतुआ महासंघ के संस्थापक परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं. यह मटुआओं का सबसे बड़ा संघ है. भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर की चचेरी बहन है व Madhuparna Thakurm वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य चयनित हुई हैं. बनगांव से पूर्व लोकसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर की बेटी भी हैं.

आखिर कौन है मतुआ समुदाय?

पिछड़ा वर्ग मतुआ समुदाय 1971 के युद्ध के दौरान पड़ोसी बांग्लादेश से शरणार्थी के रूप में पश्चिम बंगाल मे प्रवेश किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से मतुआ समुदाय के समस्त मतदाताओं का भाजपा में विश्वास बढ़ना शुरू हो गया था, जो पिछले चुनाव में भी कम नही देखने को मिला.

हार-जीत तय करता है ये समुदाय

राणाघाट से भाजपा के वर्तमान लोकसभा सदस्य जगन्नाथ सरकार न केवल इस बार 1,86,899 मतों के अंतर से फिर से जीते, बल्कि अपना वोट शेयर भी 50.78 पर बनाए रखा. बनगांव में भाजपा से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर 73,693 वोटों के अंतर से एक बार फिर से चुने गए. वोटिंग प्रतिशत के मामले में ठाकुर का प्रदर्शन 48.19 रहा, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी विश्वजीत दास को 43.25 प्रतिशत वोट मिले.

क्यों हुआ इस सीट पर उपचुनाव?

बिश्वजीत दास जो परगना जिले के बागढ़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर जीते थे वो इस्तीफा देकर तृणमूल के टिकट पर बनगांव लोकसभा सीट से खड़े हुए थे परन्तु यहां उन्हे हार का सामना करना पड़ा और कहानी दिलचस्प तब हुई जब तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें दोबारा बागढ़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार ना बना कर उपचुनाव में मधुपर्णा ठाकुर खड़ा किया और वह जीत भी गईं.

ममता बनर्जी ने चला बड़ा दांव

WhatsApp Image 2024 07 14 at 4.03.44 PM 2

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने Madhuparna Thakur को टिकट देकर बड़ा दांव खेला और वह उसमें पूर्ण रूप से सफल भी हो गईं है. अब भाजपा के वोटर बन चुके मतुआ समाज के वोट काटने में उन्हें काफी आसानी होगी और कम से कम यह एकतरफा तो वोट नहीं करेंगे. इससे आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिलेगी. इसे ममता बनर्जी का मास्टरस्ट्रोक भी कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Manoj Jarange कर रहे हैं मराठा आरक्षण की मांग, इस दिन से शुरू करेंगे अनशन

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights