न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
कल Bigg Boss OTT 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ खास हुआ. दरअसल, Bigg Boss OTT 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में कल कुछ नए मेहमान आए तो कुछ टास्क भी हुए. बतादें कि इन सब के बीच कल एलिमिनेशन भी हुआ, जो बिग बॉस के घरवालों के लिए काफी ज्यादा चौंकाने वाला रहा. जैसा कि सब जानते हैं कि पहले शो में एक दिन फैमिली वीक रखा जाता था, पर अब हर वीकेंड पर किसी न किसी की फैमिली आती है और डांट-फटकार लगाकर चली जाती है. वहीं इस बार विशाल पांडे के परिवार की बारी थी, जिन्होंने अरमान मलिक को जमकर फटकार लगाई.
रवि किशन ने उतारा शिवानी का मुखौटा
View this post on Instagram
आपको बतादें कि शो की शुरुआत अनिल कपूर और शिवानी से हुई. जहां अनिल कपूर उनसे पूछते हैं कि क्या शिवानी सही में बदतमीज हैं या फिर नासमझी की एक्टिंग करती हैं. जिसके बाद शिवानी अपनी सफाई देने लगती हैं और रणवीर शौरी भी वहां अपना पक्ष रखते हैं. इसके बाद रवि किशन की एंट्री होती है. रवि किशन कहते हैं कि शिवानी औरैया से आती हैं, जिधर प्यारी भाषा बोली जाती है, पर वह इतनी कड़वी बातें क्यों करती हैं. उन्होंने कहा कि शिवानी भाषा की आड़ में बदतमीजी करती हैं और वही रणवीर शौरी को उकसाती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गांव के लोग ऐसे नहीं होते हैं और पूछा कि वह घर में भी क्या इसी तरह बात करती हैं. इन सब के बाद शिवानी रोने लगती हैं और मम्मी की कसम खाकर अपनी सफाई देती हैं. फिर रणवीर शौरी से रवि किशन ने कहा कि उनके पास बाहर बहुत से काम है और नैजी से कहा कि जो हफ्ते में वे एक दिन जागते हैं, वे पूरे वक्त वैसे ही रहें.
विशाल पांडे के मम्मी-पापा ने उड़ाई अरमान मलिक की धज्जियां
View this post on Instagram
Bigg Boss OTT 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में कल विशाल के माता-पीता ने इस शो एंट्री ली. पिछले हफ्ते पायल ने जो भी कहा था, उस पर अपना नजरिया उन्होंने पेश किया. वहीं उन्हें देखते ही विशाल रो पड़े. उनके पापा ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. सब देख रहे हैं और तुम पर हमें गर्व है. सब तुम्हारे साथ हैं. विशाल ने कहा कि मुझे केवल यही सुनना था, मुझे किसी और की कोई परवाह नहीं है. बिना अरमान का नाम लिए उन्होंने कहा कि 20 दिनों में जो लोग विशाल का कैरेक्टर जज कर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि उसके दोस्तों और परिवार से पूछिए कि विशाल का कैरेक्टर कैसा है.
घरवालों ने बताया कौन है स्टार और कौन बेकार
View this post on Instagram
- अरमान मलिक को रणवीर शौरी ने बताया स्टार और लवकेश को बेकार.
- रणवीर शौरी को साई केतन ने बताया स्टार और सना मकबूल को बेकार.
- साई केतन को सना सुल्तान ने बताया स्टार और लवकेश को बेकार.
- रणवीर शौर को अरमान मलिक ने बताया स्टार और सना मकबूल को बेकार.
- शिवानी को सना मकबूल ने बताया स्टार और अरमान मलिक को बेकार.
- रणवीर शौरी को दीपक चौरसिया ने बताया स्टार और लवकेश को बेकार.
- विशाल को लवकेश ने बताया स्टार और सना सुल्तान को बेकार.
- सना मकबूल को नैजी ने बताया स्टार और शिवानी को बेकार.
- अरमान मलिक को कृतिका मलिक ने बताया स्टार और सना मकबूल को बेकार.
- लवकेश को विशाल ने बताया स्टार और चंद्रिका को बेकार.
- दीपक को चंद्रिका ने बताया स्टार और सना मकबूल को बेकार.
- सना मकबूल को शिवानी ने बताया स्टार और नैजी को बेकार.
वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका का एलिमिनेशन
View this post on Instagram
अदनान शेख की शो में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
View this post on Instagram