इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी अनजान विदेशी भाषा के यूजर्स से आसानी से चैट कर सकेंगे.
यह फीचर आने के बाद आपको यह ट्रांसलेट मैसेज चैट बबल के अंदर नजर आएगा
ट्रांसलेट करने के लिए अब आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चुन सकगे, जो की सभी इनकमिंग मैसेज को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट कर देगा
WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट है WABetaInfo
WABetaInfo पर Meta यूजर्स खुद से तय कर सकेगे कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए या नहीं