न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lieutenant Governor On Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते कुछ दिनों पहले संजय सिंह जो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर बोला था कि उनका स्वास्थ्य जेल में बिगड़ हो रहा है. इस बात पर तिहाड़ प्रशासन ने अपनी एक रिपोर्ट पेश करी थी जिसमे यह कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य बिलकुल सही है.
अब इसी बीच मुख्य सचिव को दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) ने एक पत्र लिखा है और इस पत्र में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के घटते हुए वजन को लेकर चिंता जाहिर की है. मुख्य सचिव को LG (Lieutenant Governor On Arvind Kejriwal) ने पत्र लिखकर कहा कि जेल में अरविंद केजरीवाल जानबूझकर अपनी प्रॉपर डाइट नहीं ले रहे हैं.
संजय सिंह का Lieutenant Governor के पत्र पर बयान
अब मुख्य सचिव को लिखे हुए पत्र के सामने आने के बाद ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है (Lieutenant Governor On Arvind Kejriwal). सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने Lieutenant Governor के पत्र को शेयर करते हुए लिखा, “ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत ख़तरनाक है. एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए. ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए.” आपको बता दें कि मुख्य सचिव को लिखे अपने पत्र में एलजी ने चिंता जाहिर की थी.
ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब?
क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा?
जो की बहुत ख़तरनाक है।
एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए।
ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए। pic.twitter.com/2Y4OTECYtt— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 20, 2024
आप नेताओं का अरविंद केजरीवाल पर बयान
मुख्य सचिव को Lieutenant Governor ने जो पत्र लिखा था उसमे यह कहा गया है कि डॉक्टरों द्वारा सुझाए गए डाईट को अरविंद केजरीवाल सही से फॉलो नहीं कर रहे हैं. साथ ही वह जानबूझकर काफी कम व लो कैलोरी वाली डाइट का सेवन कर रहे हैं. यही वजह है कि उनका वजन धीरे-धीरे कम हो रहा है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर AAP की नेता आतिशी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह कहा था कि अरविंद केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं.