भारत और अफगानिस्तान के बीच सीमित ओवरों की पहली सीरीज आज खेली जायेगी। तीन मैचो की T20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा तो वही सब की नजरे रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई है जो 14 महीने बाद इंडिया के लिए T20 की मैच में वापसी कर रहे हैं लेकिन वही विराट कोहली अपने कुछ निजी मामलों की वजह से सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है जिसमें अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार की जाएगी लेकिन वही अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में खेले गए मैचों के आधार पर होने की संभावना है क्योंकि वह वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे
रोहित शर्मा और विराट कोहली की T20 में वापसी हो रही है दोनों का T20 वर्ल्ड कप खेलना तय माना जा रहा है रोहित और कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है आपको बता दे यह दोनों के दर्शको के चहेते हैं और इनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद भी मोहाली में इस मैच को लेकर लोग काफी एक्साइटेड दिख रहे है
कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में एक बार फिर से वही अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दिखाया था तो वही यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा भी इस टीम में शामिल है लेकिन शुरुआत रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जसवाल ही करेंगे दक्षिण अफ्रीका में शुभमन गिल का प्रदर्शन अच्छा नहीं था |
भारतीय प्लेयर्स vs अफगानिस्तान प्लेयर्स
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजाई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद कबी, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीबुर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब