न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम
Jaya Bachchan Reaction on Peprazi: फिल्मी दुनिया की मशहुर एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) उनके गुस्से के लिए ज्यादा मीडिया में जानी जाती है इन्हें कई बार पैपराजी को डांटते हुए भी देखा गया. इन दिनों इनके बेटे अभिषेक बच्च्न (Abhishek Bachchan) और बहु ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर मीडिया में बने हुए हैं.
आपको बता दें की फिल्मी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री Jaya Bachchan 70 के दशक की मशहूर कलाकार हैं. उन दिनों इन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों में जो पहेचान बनाई थी वो आज भी कायम है. अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शूरूआत 1963 में की थी. उसके बाद इन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मस में भी काम किया. जिसके बाद इन्हें एक पहचान मिली और हर कोई इन्हें जानने लगा था. फिर इसके बाद इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के फेमस बीग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 3 जून 1973 में शादी कर ली. इसके बाद में इन्होंने अपनी मैरिज लाइफ पर ज्यादा ध्यान दिया. इन दिनों अगर इनकी बात करें तो इन्हें फिल्म इंडस्ट्री की गुस्सेल सेलिब्रिटी में गिना जाता हैं.
एश्वर्या ने अंबानी की शादी में अलग से की शिरकत
इन दिनों इनके बेटे और इनकी बहु एश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच बिगड़ते हुए रिश्ते को लेकर ये दोनों मीडिया में बने हुए हैं.अभी हाल ही में जब अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई थी. जहां हर कोई अपने परिवार के साथ देखा गया तो, वहीं बच्चन परिवार ने अलग-अलग एंट्री की थी. अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली के साथ आए थे तो वहीं एश अपनी बेटी अराध्या बच्च्न (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आई थी. जिसके बाद से इनके तलाक की अफवाहें और तेजी से उड़ने लगी थी कि ये दोनों जल्दी ही तलाक लेने वाले हैं लेकिन अभी तक इन दोनों ने लताक के बारे में कोई पुष्टी नहीं की है.
इस वजह से भड़की थी Jaya Bachchan
बता दें कि Jaya Bachchan से जब भी पैपराजी उनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं तो वो कई बार उन पर भड़कती हुई नजर आई थी. उन्हें ज्यादातर और एक्ट्रेस की तरह अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों के सामने शेयर करना सही नहीं लगाता इसलिए अगर कोई ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ में घुसने की कोशिश करता हैं तो वो उन पर भड़कने के साथ-साथ अच्छी खासी सुनाती भी हैं.
ऐसे ही एक बार हुआ भी, जब 2013 में एक प्र्टी के दौरान मीडिया ने Jaya Bachchan से ऐश्वर्या राय के बारे में पूछ लिया था, तो उस वक्त वो बहुत गुस्से में हो गई और पैपराजी को खूब सुना डाला जिसके बाद उन्होंने उन्हें खूब डांटा और कहा “क्या ऐश्वर्या- ऐश्वर्या बुला रहे हो, तुम्हारी क्लास में पढ़ती थी क्या?’..