न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Google की अब तक की यह सबसे बड़ी डील हो सकती है. इस डील से Google साइबर सिक्योरिटी स्टार्पअप Wiz का अधिग्रहण चाहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की संभावना है. Wiz की शुरुआत 2020 में हुई और इसका हेडक्वार्टर New York में है. हालाँकि इससे पहले मोटोरोला मोबिलिटी को सबसे बड़ी कीमत में अधिग्रहण किया था. आइए इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Google की पैरेंट कंपनी Alphabet एक बड़ी और ऐसी डील करने जा रही है. जिस कि मदद से कंपनी साइबर सिक्योरिटी स्टार्टअप Wiz का अधिग्रहण करना चाहती है. इसको लेकर अल्फाबेट ने जानकारी दी है की . यह डील लगभग 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर की हो सकती है.
Google कंपनी Alphabet ने खरीदा था मोटोरोला मोबिलिटी को भी Alphabet ने सबसे बड़ी डील एक दशक पहले 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में मोटोरोला मोबिलिटीके लिए की थी.
क्या Google की सबसे बड़ी डील Wiz के साथ हो सकती है
आपको बता दें कि Wiz का अधिग्रहण Google का अब तक का सबसे महंगा हो अधिग्रहण सकता है. Wiz के अधिग्रहण की मदद से Alphabet को साइबर सिक्योरिटी में उपलब्धि हासिल हो जायगी.
क्या है Wiz और कब हुई थी शुरुआत?
Wiz की शुरुआत 2020 में हुई थी. इसका हेडक्वार्टर New york में है. Wiz अबतक करीब 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर इनवेस्टर्स से हासिल कर चुका है. इस स्टार्टअप की कमान इजरायली फाउंडर और पूर्व माइक्रोसॉफ्ट एग्जीक्यूटिव असफ रपापोर्ट के पास है. अब इस स्टार्टअप की वैल्यू 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक है. तेल अवीव में इसकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट फेसिलिटी भी मौजूद है.
Wiz कंपनियों को एक ऐसी सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे वे अपने क्लाउड प्रोग्राम को सेफ रख सकते है. यह सभी के लिए जरूरी है ताकि वे अपनी कंपनी के डॉक्यूमेंट, सॉफ्टवेयर और डेटा स्टोरेज को सेफ रख सकें. Wiz ने अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.