Friday, December 27, 2024

Delhi: RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में जान गंवाने वाले 3 स्टूडेंट्स की हुई पहचान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रीत

दिल्ली(Delhi) के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने से तीन की मौत हो गई.उस में से एक छात्र केरल का रहने वाला था तथा जेएनयू से पीएचडी भी कर रहा था. वह बीते आठ महीने से RAU’S से IAS की कोचिंग कर रहा था.

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर(old rajendra nagar) स्थित RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में बारिश क चलते अचानक पानी भरने के बाद चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस घटना के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद अब दिल्ली सरकार ने इस घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किये हैं तो दूसरी और वहीं RAU’S IAS में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है साथ ही इस घटना के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की लगातार मांग कर रहे हैं.

RAU’S IAS की इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लाया गया है. इस हादसे में जान गवाने वाले ३ छात्रों की पहचान हो होने है,1 छात्र जिसकी पहचान केरल नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, यह छात्र बीते आठ महीनों से RAU’S IAS की तैयारी कर रहा था.

WhatsApp Image 2024 07 28 at 1.39.06 PM 1

वह दिल्ली पटेल नगर में रहता था और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था. हलाकि उसके दोस्त मृतक के परिजनों से बात करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसके अलावा 2 छात्र की पहचान तान्या सोनी (25) पुत्री विजय कुमार, श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है.

पुलिसके मुताबिक ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो चूका है. इस हादसे में तीन शव बरामद हुए हैं.मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. इसके साथ ही इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी कर दी गयी है.

#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, “… The bodies have been sent to the hospital for further legal action. Rescue operations are still underway. The water is being pumped out. There is still about 7 feet of water in the… pic.twitter.com/37un19ApIJ— ANI (@ANI) July 27, 2024

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट की जानकारी के मुताबिक,शनिवार शाम सात बजे कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली थी. डिपार्टमेंट को कॉल के दौरान बताया गया कि RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से कई छात्र उस में फंस गए हैं.सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर किया. आलम कुछ ऐसा था कि गोताखोरों को बेसमेंट के पानी में उतारना पड़ा.

बेसमेंट में पढ़ाई कर रहे थे 30-35 छात्र

RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है.फायर डिपार्टमेंट के डायरेक्टरअतुल गर्ग की जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त 30 छात्र लाइब्रेरी में मौजूद थे, जिनमें से 3 छात्र वहा फंस गए थे.RAU’S IAS में रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनो छात्रों के शव बरामद किए गए.

2 से 3 मिनट में पानी से पूरा भर गया था बेसमेंट

आपको बता दे की शुरुआती जांच में पता चला है कि RAU’S IAS कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बेसमेंट में थी, जहां 35 छात्र मौजूद थे. बेसमेंट में अचानक पानी तेजी से भरने लगा था. वह मौजूद लोगो ने रस्सियां फेंककर फंसे हुए छात्रों को वहां से निकालने का प्रयास किया . RAU’S IAS के एक छात्र ने बताया कि शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने के समय जैसे ही हम बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेज प्रेशर से पानी हमारी और आ रहा था.

दरअसल पानी का बहाव इतना तेज था कि जब तक हम लोग लाइब्रेरी को खाली करते, तब तक तो घुटनों तक पानी भर चुका था. छात्र ने बताया कि बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां तक नहीं चढ़ पा रहे थे.और 2से 3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया. हलाकि वहां से निकालने के लिए हमारी और रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि उस पानी में हमे कुछ भी नहीं दिख रहा था.

नाले की नहीं हुई थी सफाई, सांसद बांसुरी स्वराज का दावा

नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का दावा सामने आया है कि नाले की सफाई नहीं हो पाने के कारण RAU’S IAS कोचिंग की बेसमेंट में पानी भर गया. बतया जा रहा है की हफ्ते भर से बार-बार यहां के लोग विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने के लिए बोल रहे थे, लेकिन उनकी बात को हर बार अनसुना कर दिया गया. उनका कहाना है कि यहीं का पानी जाकर बेसमेंट में भर गया है .

4 मोटर पंप से निकाला गया पानी

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि RAU’S IAS कोचिंग की बेसमेंट में इतना पानी भर गया था कि लाइब्रेरी के फर्नीचर तक तैरने लगे थे.और इस कारण RAU’S IAS के बेसमेंट में पानी भरने के बाद उसे निकालने के लिए 4 मोटर पंप का इस्तेमाल किया गया.

क्या कहा दिल्ली शिक्षा मंत्री ने ?

दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि राजेंद्र नगर में RAU’S IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है.वह की NDRF मौके पर मौजूद है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी हैं. और साथ ही मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं. ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बिल्कुल बक्शा नहीं जाएगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights