Monday, December 23, 2024

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत पर स्वाति मालीवाल का आरोप, कहा आपदा नहीं, बल्कि हत्या है

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

UPSC Aspirants Death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे ने सभी चौका दिया हैं. इस हादसे में तीन लोगो की जान चली गयी. यह हादसा पुरे देश के लिए एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है. इस मुद्दे पर मानसून सत्र में भी बात चल रही है. तो वहीं अब इस घटना पर सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) ने बात की है.

दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक लोकप्रिय कोचिंग सेंटर (IAS Coaching Center) के बेसमेंट में बारिश और तूफान के कारण पानी भर गया जिसके कारण तीन आईएएस छात्रों की मौके पर मौत हो गयी जिसमे एक पुरुष और दो महिलाएं हैं. उस दौरान कई लोग काफी घंटो से वहां फसे हुए थे. इस हादसा को स्वाति मालीवाल ने हत्या बताया है. जी हां स्वाति मालीवाल ने PTI से बात करते हुए कहा है कि इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगी.

IAS Coaching Center
IAS Coaching Center

आपदा नहीं, बल्कि हत्या है: स्वाति मालीवाल

मीडिया से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि ”यह घटना ‘आपदा नहीं, बल्कि हत्या है.’ इस मामले में FIR दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र बड़ी मुश्किलों और बड़े सपनों के साथ देश भर से दिल्ली आते हैं और दुर्भाग्य से इस तरह मर जाते हैं, उनका ध्यान सभी को होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को इस हादसे का शिकार हुए उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि देनी चाहिए.

VIDEO | Delhi coaching centre deaths: “I met with the families of two girl students who lost their lives. They are crying and only demanding strict actions against those who are involved in this. It’s shameful that no (AAP) Minister and (Delhi) Mayor have come here yet to meet… pic.twitter.com/Xs0ztYceOS— Press Trust of India (@PTI_News) July 28, 2024

साथ ही उन्होंने नेताओं को माफ़ी मांगने की बात कही हैं उन्होंने कहा, ‘मानसून मौज-मस्ती के लिए होता है’ ये कहने वाले राजनीतिक नेताओं को माफी मांगी चाहिए. दिल्ली इस तरह से काम नहीं कर सकती, यह राष्ट्रीय राजधानी है. उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को संसद में उठाउंगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights