Munawar Farooqui in Bigg Boss OTT 3 house: बिग बॉस ओटीटी 3 फिनाले के करीब है इस बीच घर में सिर्फ 7 सदस्य ही बचे हैं लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट ही जाएंगे. इस लिए बिग बॉस घर में आखिरी नॉमिनेशन हुआ जिसमे लवकेश कटारिया(Lavkesh Kataria), सना मकबूल(Sana Maqbool), साई केतन राव(Sai Ketan Rao) और पहले से नॉमिनेट अरमान मलिक(armaan malik) भी है. यानी की सात सदस्यों में से 4 सदस्य नॉमिनेट हो चुके है. अब देखना होगा कि घर से बेघर कौन से 2 सदस्य होते है. तो वहीं दूसरी तरफ घर में मुनव्वर फारूकी(Munawar Farooqui) की एंट्री हुई है.
दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बिग बॉस 17′ के विनर और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने एंट्री मारी. वह सभी घरवालों से मिले और उनसे बातें की. जैसा की हमने बताया वो स्टैंड-अप कॉमेडियन भी है तो उनकी बाते नार्मल तो नहीं होगी. सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो सभी घरवालों के टांग खींच रहे हैं. सभी घरवालों में से मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक को टारगेट किया.
Munawar Farooqui ने अरमान मलिक को किया रोस्ट
मुनव्वर फारूकी जैसे ही बिग बॉस के घर के अंदर गए तो उनसे अरमान तुरंत पूछते है कि मैंने विशाल को थप्पड़ मारा उसपर बाहर ज्यादा आलोचना तो नहीं हुई थी. इसपर मुनव्वर फारूकी सीरियस होकर जवाब देते है कि,”ऐसा नहीं था कि सब लोग आपके खिलाफ थे. आधे लोग आपके खिलाफ थे और आधे लोग विशाल की साइड भी थे.” यह बात सुन अरमान खुश हो जाते हैं और राहत की सास लेते हैं.
#MunawarFaruqui – “Aadhe log aapke khilaaf the, aadhe log vishal ke side the ” …#ArmaanMalik – thank you 😭😭😭
How dumb !!! 🤣😭#LuvKataria#ElvishYadav #ElvishArmy #SaiKetanRao #BiggbossOTT3 #SanaMakbulpic.twitter.com/DmgOZoMnMb— Subha (@SHIBDU1193) July 29, 2024
अरमान मलिक को समझ नहीं आता है कि मुनव्वर फारूकी उन्हें रोस्ट कर रहे हैं. ये बात मुनव्वर फारूकी रणवीर शौरी को बता कर बहुत मजे लेते है. दूसरी तरफ मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक(Kritika Malik) को भी आइना दिखाते है. मुनव्वर फारूकी उनसे टाइट कपडे को लेकर सवाल करते है और कॉम्पलिमेंट को लेकर भी. जिसे क्लियर करते करते कृतिका रोने लगती हैं.
ऐसे ही मुनव्वर फारूकी ने सभी घरवालों से मिल जनता को एंटरटेन किया. इस दौरान का कुछ कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन इसका पूरा एपिसोड आज की रात देखने को मिलेगा.